पिछले आठ दशक से बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए हबीब परिवार की तीन पीढ़ियों का लोहा दुनिया ने माना है। अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन से लेकर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की हेयर ड्रेसिंग करने का काम किया। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थामने वाले तीसरी पीढ़ी के जावेद हबीब नरा जड़ौदा के कार्यक्रम से विवादों में घिर गए हैं। वीडियो का सच पुलिस जांच में सामने आएगा, लेकिन हबीब की साख को बट्टा लगा है।
हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का परिवार शामली के जलालाबाद कस्बे का रहने वाला है। 1940 में जावेद के दादा नजीर अहमद राष्ट्रपति भवन के बारबर नियुक्त किए गए थे। पिता हबीब अहमद ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हेयर स्टाइल बनाया, जो खूब पसंद किया गया। तीसरी पीढ़ी के जावेद हबीब ने लंदन के मोरिस स्कूल से हेयर ड्रेसिंग की पढ़ाई की। बॉलीवुड से लेकर जनप्रतिनिधियों के हेयर कट कर चुके जावेद हबीब किसी के पर्सनल हेयर ड्रेसर नहीं बनें। वर्तमान में हबीब के 24 राज्यों और 110 शहरों में सेंटर चल रहे हैं। यही नहीं सिंगापुर, केन्या, दुबई, बांग्लादेश और नेपाल में भी सेंटर है। लेकिन अपने ही क्षेत्र के नरा जड़ौदा में जावेद हबीब विवादों में घिर गए। बड़ौत की महिला ने उन पर आरोप लगाए हैं और हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद माहौल गरम है।
हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सीईओ हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का परिवार शामली के जलालाबाद कस्बे का रहने वाला है। 1940 में जावेद के दादा नजीर अहमद राष्ट्रपति भवन के बारबर नियुक्त किए गए थे। पिता हबीब अहमद ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हेयर स्टाइल बनाया, जो खूब पसंद किया गया। तीसरी पीढ़ी के जावेद हबीब ने लंदन के मोरिस स्कूल से हेयर ड्रेसिंग की पढ़ाई की। बॉलीवुड से लेकर जनप्रतिनिधियों के हेयर कट कर चुके जावेद हबीब किसी के पर्सनल हेयर ड्रेसर नहीं बनें। वर्तमान में हबीब के 24 राज्यों और 110 शहरों में सेंटर चल रहे हैं। यही नहीं सिंगापुर, केन्या, दुबई, बांग्लादेश और नेपाल में भी सेंटर है। लेकिन अपने ही क्षेत्र के नरा जड़ौदा में जावेद हबीब विवादों में घिर गए। बड़ौत की महिला ने उन पर आरोप लगाए हैं और हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद माहौल गरम है।