बागपत में थाना दोघट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार के ईनामी दो बदमाशों सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ौत में हैवल्स शोरूम में 25 दिन पहले हुई विक्रम की हत्या एवं लूट का खुलासा किया। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायलों का मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई पांच लाख की नगदी, लाइसेंसी राइफल, जेवरात, भारी मात्रा में असलाह, कारतूस, मोबाइल बरामद हुए हैं।
एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी राम कुमार और एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने एसपी कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि शनिवार को सीओ रमाला अनुज चौधरी, दोघट थानाध्यक्ष अजय शर्मा दोघट-गांगनौली मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी समय दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे पांच युवकों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। पुलिस ने घेराबंदी कर अंकुर उर्फ रीठा, अंकित उर्फ परम, प्रदीप पुत्र अनंग पाल निवासी मुंडभर थाना भौरा कलां जनपद मुजफ्फरनगर, हिमांशु सहरावत पुत्र सतेंद्र कुमार निवासी गढ़ी शेखावत थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर, कार्तिक शर्मा उर्फ परशुराम पुत्र सतेंद्र निवासी बिटावदा थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली लगने से अंकुर उर्फ रीठा व हिमांशु सहरावत घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें मेरठ के लिए रेफर किया। पकड़े गए बदमाशों ने बड़ौत में हैवल्स शोरूम में हुई कर्मी की हत्या व लूट की घटना को करना कबूल किया। पुलिस ने बताया कि पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी हिमांशु सहरावत ने लूट का विरोध करने पर शोरूम कर्मी विक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। लूट की घटना को अंजाम देकर पांचों बदमाश गांगनौली गांव के जंगल में छिप गए थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शोरूम से लूटी गई पांच लाख पांच हजार रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात, चार मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर, लाइसेंसी राइफल, 12 बोर की बंदूक, 315 बोर के दो तमंचा, 32 बोर की पिस्टल, 25 कारतूस, लूट की दो बाइकें बरामद कीं। पुलिस ने तीन बदमाशों को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट से उन्हें जेल भेजा।
यह था मामला-
बड़ौत में बावली रोड स्थित हैवल्स शोरूम में 30 अप्रैल की रात में नौ बजे के लगभग पांच बदमाश अंदर घुसे। शोरूम मालिक प्रशांत, कर्मचारी मुकेश जैन, आशीष, अंसार और विक्रम सिंह को गन प्वाइंट पर ले लिया। शोरूम कर्मी विक्रम सिंह ने विरोध किया तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों ने शोरूम मालिक के पिता बिजेंद्र सिंह और माता को भी बंधक बनाकर मकान की तिजोरी एवं गल्ले से पांच लाख रुपये की नगदी, लाइसेंसी राइफल, शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर, एडोप्टर, पेन ड्राइव, चार मोबाइल लूट ले गए थे। शोरूम मालिक की तहरीर पर चार बदमाशों के खिलाफ लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज किया। वहीं मृतक के बड़े भाई सत्यवीर उर्फ पप्पू की ने शोरूम मालिक प्रशांत, सौरभ, बिजेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। घटना के खुलासे में कई टीमें लगी हुई थी।
लूट करने के बाद बावली के जंगल में रुके
पुलिस ने बताया कि शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पांचों बदमाश बावली के जंगल में एक नलकूप पर रुकेेे थे। यहां से अगले दिन गांगनौली गांव के जंगल में पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को रास्ते में नहर में फेंका। जिसे पुलिस ने मशक्कत कर नहर से बरामद किया।
21 से 23 साल की उम्र के है लूटेरे
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश 21 से 23 साल की उम्र के है। तीन बदमाशों का आपराधिक इतिहास मिला है। आरोपी अंकुर पर शामली जनपद के बाबरी थाने में लूट व 25 आर्म एक्ट के दो मुकदमे, हरिद्वार के कनखल थाने में जानलेवा हमले, ज्वालापुर थाने में लूट, मुजफ्फरनगर जनपद के भौंरा कलां थाने में जानलेवा हमले के मुकदमे दर्ज हैं। उसके भाई अंकित पर मुजफ्फरनगर के भौंरा कलां थाने में जानलेवा हमले, शामली के बाबरी थाने में लूट के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी हिमांशु के खिलाफ भौंरा कला और बाबरी थानों में लूट के दो मुकदमे दर्ज हैं।
मुंडभर गांव में तीन लोगों को मारी थी गोली
पुलिस ने बताया कि पकड़े अंकुर उर्फ रीठा, अंकित उर्फ परम व प्रदीप सगे भाई हैं। मुजफ्फरनगर के मुंडभर गांव में तीन माह पहले तीन लोगों को गोली मारकर घायल किया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। तीनों तभी से फरार चल रहे हैं। मुजफ्फरनगर एसपी ने अंकुर और अंकित पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। तीनों भाइयों ने तीन दिन पहले डेढ़ लाख रुपये देकर मुकदमे में समझौता कर लिया था। पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये मुंडभर गांव से बरामद किए।
घटना से पहले लूटी थी बाइक
पुलिस ने बताया कि पांच बदमाशों ने 30 अप्रैल को शोरूम में घटना को अंजाम देने से पहले रमाला थाना क्षेत्र से बाइक लूटी थी। दूसरी बागपत मुजफ्फरनगर के भौरा कलां से लूट कर लाए थे। बदमाशों ने बड़ौत में बावली चुंगी पर पहुंचकर पहले शराब पी। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।
मृतक के नजदीकी सहित चार लोगों नाम सामने आए
पुलिस ने बताया कि शोरूम में हुई लूट की घटना में अभी कई लोग शामिल है। मृतक के नजदीकी समेत चार लोगों ने बदमाशों को लूटपाट करने के लिए बड़ौत में बावली रोड पर एलजी व हैवल्स का शोरूम दिखाया था। दोनों में एक किसी भी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कहा। एलजी शोरूम भीड़ भाड़ वाले इलाके में होने के कारण बदमाश यहां लूट नहीं कर पाए। उन्होंने हैवल्स शोरूम को निशाना बनाया।
जांच के बाद मिलेगा, हर सवाल का जवाब - एडीजी
एसपी ऑफिस में शोरूम कर्मी विक्रम सिंह की हत्या का खुलासा करने आए एडीजी प्रशांत कुमार मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब टालते रहे। एडीजी ने बताया कि घटना शत प्रतिशत सही खुली है। पुलिस की जांच अभी बंद नहीं हुई। पुलिस गहराई से जांच कर रही है। इस घटना में कई लोगों के नाम प्रकाश में आए है। पुलिस उनके खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। मृतक के परिजनों के दबाव में पुलिस काम नहीं करेगी। परिजन गलत तरीके से धरना देकर पुलिस पर शोरूम मालिक को गिरफ्तार करने का दबाव बना रहे है। उन्होंने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
बागपत में थाना दोघट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार के ईनामी दो बदमाशों सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ौत में हैवल्स शोरूम में 25 दिन पहले हुई विक्रम की हत्या एवं लूट का खुलासा किया। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायलों का मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई पांच लाख की नगदी, लाइसेंसी राइफल, जेवरात, भारी मात्रा में असलाह, कारतूस, मोबाइल बरामद हुए हैं।
एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी राम कुमार और एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने एसपी कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि शनिवार को सीओ रमाला अनुज चौधरी, दोघट थानाध्यक्ष अजय शर्मा दोघट-गांगनौली मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी समय दो बाइकों पर सवार होकर आ रहे पांच युवकों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाईं। पुलिस ने घेराबंदी कर अंकुर उर्फ रीठा, अंकित उर्फ परम, प्रदीप पुत्र अनंग पाल निवासी मुंडभर थाना भौरा कलां जनपद मुजफ्फरनगर, हिमांशु सहरावत पुत्र सतेंद्र कुमार निवासी गढ़ी शेखावत थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर, कार्तिक शर्मा उर्फ परशुराम पुत्र सतेंद्र निवासी बिटावदा थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली लगने से अंकुर उर्फ रीठा व हिमांशु सहरावत घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें मेरठ के लिए रेफर किया। पकड़े गए बदमाशों ने बड़ौत में हैवल्स शोरूम में हुई कर्मी की हत्या व लूट की घटना को करना कबूल किया। पुलिस ने बताया कि पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी हिमांशु सहरावत ने लूट का विरोध करने पर शोरूम कर्मी विक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। लूट की घटना को अंजाम देकर पांचों बदमाश गांगनौली गांव के जंगल में छिप गए थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शोरूम से लूटी गई पांच लाख पांच हजार रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात, चार मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर, लाइसेंसी राइफल, 12 बोर की बंदूक, 315 बोर के दो तमंचा, 32 बोर की पिस्टल, 25 कारतूस, लूट की दो बाइकें बरामद कीं। पुलिस ने तीन बदमाशों को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट से उन्हें जेल भेजा।
यह था मामला-
बड़ौत में बावली रोड स्थित हैवल्स शोरूम में 30 अप्रैल की रात में नौ बजे के लगभग पांच बदमाश अंदर घुसे। शोरूम मालिक प्रशांत, कर्मचारी मुकेश जैन, आशीष, अंसार और विक्रम सिंह को गन प्वाइंट पर ले लिया। शोरूम कर्मी विक्रम सिंह ने विरोध किया तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों ने शोरूम मालिक के पिता बिजेंद्र सिंह और माता को भी बंधक बनाकर मकान की तिजोरी एवं गल्ले से पांच लाख रुपये की नगदी, लाइसेंसी राइफल, शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर, एडोप्टर, पेन ड्राइव, चार मोबाइल लूट ले गए थे। शोरूम मालिक की तहरीर पर चार बदमाशों के खिलाफ लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज किया। वहीं मृतक के बड़े भाई सत्यवीर उर्फ पप्पू की ने शोरूम मालिक प्रशांत, सौरभ, बिजेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। घटना के खुलासे में कई टीमें लगी हुई थी।
लूट करने के बाद बावली के जंगल में रुके
पुलिस ने बताया कि शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पांचों बदमाश बावली के जंगल में एक नलकूप पर रुकेेे थे। यहां से अगले दिन गांगनौली गांव के जंगल में पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को रास्ते में नहर में फेंका। जिसे पुलिस ने मशक्कत कर नहर से बरामद किया।
21 से 23 साल की उम्र के है लूटेरे
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश 21 से 23 साल की उम्र के है। तीन बदमाशों का आपराधिक इतिहास मिला है। आरोपी अंकुर पर शामली जनपद के बाबरी थाने में लूट व 25 आर्म एक्ट के दो मुकदमे, हरिद्वार के कनखल थाने में जानलेवा हमले, ज्वालापुर थाने में लूट, मुजफ्फरनगर जनपद के भौंरा कलां थाने में जानलेवा हमले के मुकदमे दर्ज हैं। उसके भाई अंकित पर मुजफ्फरनगर के भौंरा कलां थाने में जानलेवा हमले, शामली के बाबरी थाने में लूट के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी हिमांशु के खिलाफ भौंरा कला और बाबरी थानों में लूट के दो मुकदमे दर्ज हैं।
मुंडभर गांव में तीन लोगों को मारी थी गोली
पुलिस ने बताया कि पकड़े अंकुर उर्फ रीठा, अंकित उर्फ परम व प्रदीप सगे भाई हैं। मुजफ्फरनगर के मुंडभर गांव में तीन माह पहले तीन लोगों को गोली मारकर घायल किया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। तीनों तभी से फरार चल रहे हैं। मुजफ्फरनगर एसपी ने अंकुर और अंकित पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। तीनों भाइयों ने तीन दिन पहले डेढ़ लाख रुपये देकर मुकदमे में समझौता कर लिया था। पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये मुंडभर गांव से बरामद किए।
घटना से पहले लूटी थी बाइक
पुलिस ने बताया कि पांच बदमाशों ने 30 अप्रैल को शोरूम में घटना को अंजाम देने से पहले रमाला थाना क्षेत्र से बाइक लूटी थी। दूसरी बागपत मुजफ्फरनगर के भौरा कलां से लूट कर लाए थे। बदमाशों ने बड़ौत में बावली चुंगी पर पहुंचकर पहले शराब पी। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।
मृतक के नजदीकी सहित चार लोगों नाम सामने आए
पुलिस ने बताया कि शोरूम में हुई लूट की घटना में अभी कई लोग शामिल है। मृतक के नजदीकी समेत चार लोगों ने बदमाशों को लूटपाट करने के लिए बड़ौत में बावली रोड पर एलजी व हैवल्स का शोरूम दिखाया था। दोनों में एक किसी भी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कहा। एलजी शोरूम भीड़ भाड़ वाले इलाके में होने के कारण बदमाश यहां लूट नहीं कर पाए। उन्होंने हैवल्स शोरूम को निशाना बनाया।
जांच के बाद मिलेगा, हर सवाल का जवाब - एडीजी
एसपी ऑफिस में शोरूम कर्मी विक्रम सिंह की हत्या का खुलासा करने आए एडीजी प्रशांत कुमार मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब टालते रहे। एडीजी ने बताया कि घटना शत प्रतिशत सही खुली है। पुलिस की जांच अभी बंद नहीं हुई। पुलिस गहराई से जांच कर रही है। इस घटना में कई लोगों के नाम प्रकाश में आए है। पुलिस उनके खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। मृतक के परिजनों के दबाव में पुलिस काम नहीं करेगी। परिजन गलत तरीके से धरना देकर पुलिस पर शोरूम मालिक को गिरफ्तार करने का दबाव बना रहे है। उन्होंने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/