सरूरपुर। कस्बा हर्रा से गुजर रहे सलावा राईट माइनर में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए तीन डेयरी संचालकों ने रजबहे में गोबर बहाकर चोक कर दिया है। जिसके चलते पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं रजबहे की पटरी टूटने से फसलें नष्ट हो रहीं है। सिंचाई विभाग ने हर्रा क तीन डेयरी संचालकों के खिलाफ एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने से डेयरी संचालकों में हड़कंप है।
जानकारी के अनुसार कस्बा हर्रा के बाहरी छोर से राजस्व माइनर निकल रहा है जिसमें हाल ही में सिंचाई विभाग द्वारा हेड से टेल तक सफाई कराया था। रजबहे में पानी भी कई बार आ चुका है लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से हर्रा के बाहरी छोर पर तीन डेयरी संचालकों ने आधा दर्जन पाइप लगाकर गोबर को रजबहे में बहाना शुरू कर दिया। जिसके चलते कई सौ मीटर तक रजबहे में गोबर जमा हो गया। जिसके चलते पानी छोड़ते ही पानी पीदे ही इक्ट्ठा हो जाता है। जिससे रजबहे की पटरी टूट रही है। खेतों में भरे पानी से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। किसान कई बार इसका विरोध दर्ज करा चुके हैं। मंगलवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार व जेई रियाज अहमद सींचपाल आदि मौके पर पहुंचे और स्थिति देखी। इस मामले में हर्रा निवासी फजल मोहम्मद पुत्र सुलेमान, इसरार, इस्लाम पुत्रगण मोहम्मद के खिलाफ एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि जिन किसानों ने माइनर की डोल को काटकर खेतों में मिलाया है। उन पर भी नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी।
सरूरपुर। कस्बा हर्रा से गुजर रहे सलावा राईट माइनर में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए तीन डेयरी संचालकों ने रजबहे में गोबर बहाकर चोक कर दिया है। जिसके चलते पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं रजबहे की पटरी टूटने से फसलें नष्ट हो रहीं है। सिंचाई विभाग ने हर्रा क तीन डेयरी संचालकों के खिलाफ एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने से डेयरी संचालकों में हड़कंप है।
जानकारी के अनुसार कस्बा हर्रा के बाहरी छोर से राजस्व माइनर निकल रहा है जिसमें हाल ही में सिंचाई विभाग द्वारा हेड से टेल तक सफाई कराया था। रजबहे में पानी भी कई बार आ चुका है लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से हर्रा के बाहरी छोर पर तीन डेयरी संचालकों ने आधा दर्जन पाइप लगाकर गोबर को रजबहे में बहाना शुरू कर दिया। जिसके चलते कई सौ मीटर तक रजबहे में गोबर जमा हो गया। जिसके चलते पानी छोड़ते ही पानी पीदे ही इक्ट्ठा हो जाता है। जिससे रजबहे की पटरी टूट रही है। खेतों में भरे पानी से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। किसान कई बार इसका विरोध दर्ज करा चुके हैं। मंगलवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार व जेई रियाज अहमद सींचपाल आदि मौके पर पहुंचे और स्थिति देखी। इस मामले में हर्रा निवासी फजल मोहम्मद पुत्र सुलेमान, इसरार, इस्लाम पुत्रगण मोहम्मद के खिलाफ एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि जिन किसानों ने माइनर की डोल को काटकर खेतों में मिलाया है। उन पर भी नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी।