पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उत्तर प्रदेश में बागपत शहर के मोहल्ला नई बस्ती मुगलपुरा में गुरुवार रात एक युवक ने दाढ़ी काटने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री, डीजीपी और एसपी को ट्वीट कर मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूचना पर एएसपी, सीओ व कोतवाली पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस जांच में आरोप झूठा निकला। गर्मी के कारण युवक ने खुद की दाढ़ी कटवाई थी। पुलिस ने युवक व उसके भाई को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को एसपी ने कोतवाली पहुंचकर युवक से पूछताछ की। एसपी का कहना है कि दाढ़ी काटने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवार्ई की जाएगी।
नई बस्ती मुगलपुरा निवासी मोहम्मद फारूख ने गुरुवार रात घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी कि वह बागपत रोड रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ। सुन्हैड़ा रेलवे हाल्ट पर चार युवकों ने उसे जबरन ट्रेन से उतार लिया और जबरन उसकी दाढ़ी काट दी। उससे 10 हजार रुपये भी लूट लिए। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
फारूख के भाई ने सहारनपुर में अपने रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी। रिश्तेदार ने ट्विटर पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आत्यिनाथ, रेल मंत्री, यूपी पुलिस, बागपत पुलिस को ट्वीट कर घटना के संबंध में शिकायत की। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने एएसपी अनिल कुमार सिंह, सीओ सिटी ओमपाल सिंह, कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस फारूख और उसके भाई को कोतवाली ले गई। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना को झूठी बताया।
शुक्रवार को एसपी प्रताप गोपेंद्र ने कोतवाली पहुंचकर उससे पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। एसपी ने बताया कि फारूख ने जबरन दाढ़ी काटने की झूठी सूचना दी थी। वह दिल्ली से खुद ही दाढ़ी कटवाकर आया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मोहम्मद फारूख ने बताया कि शहर में पांच साल पहले इज्तिमा हुआ था। इसमें तकरीर से प्रभावित होकर उसने दाढ़ी बढ़ा ली थी। अब कुछ दिन से गर्मी अधिक होने के कारण वह दाढ़ी से परेशान था। दाढ़ी कटवाना चाह रहा था। लेकिन शर्मिंदगी के कारण दाढ़ी कटवा नहीं पाया। गुरुवार सुबह सात बजे के लगभग वह राष्ट्रवंदना चौक से दिल्ली जाने के लिए ट्रक में सवार हुआ और खजूरी पुस्ता-5 पर दोस्त हासिम के पास पहुंचा।
उसने दोस्त से दाढ़ी कटवाने की बात कही। उसके दोस्त ने भी दाढ़ी कटवाने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना। बाद में दोनों दोस्त एक हेयर सेलून की दुकान पर पहुंचे और फारूख ने दाढ़ी कटवा ली।
इसके बाद वह इमरान की छाता बनाने की फैक्ट्री में काम करने पहुंच गया। रात में काम कर घर लौटने लगा। बागपत में बस स्टैंड पर उतरा तो उसे ख्याल आया कि दाढ़ी कटवा ली है तो समाज के लोग क्या कहेंगे। इससे बचने के लिए उसने झूठी कहानी सोच ली और कपड़े फाड़कर घर पहुंच गया। परिजनों को झूठ बोल दिया। इसके बाद हंगामा हुआ।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
उत्तर प्रदेश में बागपत शहर के मोहल्ला नई बस्ती मुगलपुरा में गुरुवार रात एक युवक ने दाढ़ी काटने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, रेलमंत्री, डीजीपी और एसपी को ट्वीट कर मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूचना पर एएसपी, सीओ व कोतवाली पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस जांच में आरोप झूठा निकला। गर्मी के कारण युवक ने खुद की दाढ़ी कटवाई थी। पुलिस ने युवक व उसके भाई को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को एसपी ने कोतवाली पहुंचकर युवक से पूछताछ की। एसपी का कहना है कि दाढ़ी काटने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवार्ई की जाएगी।
नई बस्ती मुगलपुरा निवासी मोहम्मद फारूख ने गुरुवार रात घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी कि वह बागपत रोड रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ। सुन्हैड़ा रेलवे हाल्ट पर चार युवकों ने उसे जबरन ट्रेन से उतार लिया और जबरन उसकी दाढ़ी काट दी। उससे 10 हजार रुपये भी लूट लिए। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
फारूख के भाई ने सहारनपुर में अपने रिश्तेदार को घटना की जानकारी दी। रिश्तेदार ने ट्विटर पर गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आत्यिनाथ, रेल मंत्री, यूपी पुलिस, बागपत पुलिस को ट्वीट कर घटना के संबंध में शिकायत की। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने एएसपी अनिल कुमार सिंह, सीओ सिटी ओमपाल सिंह, कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस फारूख और उसके भाई को कोतवाली ले गई। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना को झूठी बताया।
शुक्रवार को एसपी प्रताप गोपेंद्र ने कोतवाली पहुंचकर उससे पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। एसपी ने बताया कि फारूख ने जबरन दाढ़ी काटने की झूठी सूचना दी थी। वह दिल्ली से खुद ही दाढ़ी कटवाकर आया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खुद ही रची झूठी कहानी, कपड़े फाड़कर पहुंचा घर
मोहम्मद फारूख ने बताया कि शहर में पांच साल पहले इज्तिमा हुआ था। इसमें तकरीर से प्रभावित होकर उसने दाढ़ी बढ़ा ली थी। अब कुछ दिन से गर्मी अधिक होने के कारण वह दाढ़ी से परेशान था। दाढ़ी कटवाना चाह रहा था। लेकिन शर्मिंदगी के कारण दाढ़ी कटवा नहीं पाया। गुरुवार सुबह सात बजे के लगभग वह राष्ट्रवंदना चौक से दिल्ली जाने के लिए ट्रक में सवार हुआ और खजूरी पुस्ता-5 पर दोस्त हासिम के पास पहुंचा।
उसने दोस्त से दाढ़ी कटवाने की बात कही। उसके दोस्त ने भी दाढ़ी कटवाने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना। बाद में दोनों दोस्त एक हेयर सेलून की दुकान पर पहुंचे और फारूख ने दाढ़ी कटवा ली।
इसके बाद वह इमरान की छाता बनाने की फैक्ट्री में काम करने पहुंच गया। रात में काम कर घर लौटने लगा। बागपत में बस स्टैंड पर उतरा तो उसे ख्याल आया कि दाढ़ी कटवा ली है तो समाज के लोग क्या कहेंगे। इससे बचने के लिए उसने झूठी कहानी सोच ली और कपड़े फाड़कर घर पहुंच गया। परिजनों को झूठ बोल दिया। इसके बाद हंगामा हुआ।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/