मेरठ। लिसाड़ी गेट के अफसाना प्रकरण में घर में जलकर मरने वाली अफसाना थी या जीनत, इसका खुलासा डीएनए टेस्ट से होगा। पोस्टमार्टम के दौरान लिए गए शव के सैंपल से जीनत के परिवार के तीन लोगों के बाल, नाखून और त्वचा के सैंपलों का मिलान डीएनए टेस्ट के जरिये कराया जाएगा। पता किया जाएगा कि शव वास्तव में जीनत का ही था या किसी और का। इसके लिए शनिवार को लिसाड़ी गेट थाने के इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह सीएमओ कार्यालय पहुंचे और डीएनए टेस्ट कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सीएमओ ने सैंपल लेने के लिए जिला अस्पताल की पैथोलॉजी टीम को भेजने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने लिसाड़ी गेट के रशीदनगर में हुए खौफनाक अफसाना प्रकरण का सनसनीखेज खुलासा किया था। दावा किया था कि प्रेमी को पाने के लिए अफसाना ने अपने से बड़ी उम्र की जीनत से दोस्ती की। दो अप्रैल को उसे घर बुलाया। खाने में नशीला पदार्थ दिया। फिर उसके बेहोश होने पर अपने ही घर में आग लगाकर फरार हो गई। घर से जो जला शव बरामद हुआ वह अफसाना का बता दिया गया, जबकि अफसाना गायब होकर निशा बनकर प्रेमी के साथ रहने लगी। इस बीच प्रेमी के ठुकराने पर वह 24 अप्रैल को महिला थाने पहुंची तो पोल खुल गई थी। 28 अप्रैल को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बाद में यह पता चला कि यह शव श्यामनगर लिसाड़ी गेट निवासी जीनत का था। जीनत एक अप्रैल की शाम चार बजे से लापता थी। दो अप्रैल की सुबह आठ बजे भी जीनत को अफसाना के घर देखा गया था।
लेकिन अभी भी यह सवाल है कि जो शव जला क्या वह जीनत का ही था। लिहाजा अब पुलिस डीएनए टेस्ट करा रही है। सीएमओ कार्यालय आए इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह ने बताया कि डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से पूरी तरह साफ होगा कि दो अप्रैल को जो शव मिला, वह जीनत का था या किसी और का। अफसाना और जीनत के परिजनों ने पूछताछ में अभी तक यह शव जीनत का ही बताया है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेने के लिए जिला अस्पताल की टीम जीनत के घर जाएगी। उसके दो भाइयों और एक अन्य परिजन के सैंपल लेगी।
मेरठ। लिसाड़ी गेट के अफसाना प्रकरण में घर में जलकर मरने वाली अफसाना थी या जीनत, इसका खुलासा डीएनए टेस्ट से होगा। पोस्टमार्टम के दौरान लिए गए शव के सैंपल से जीनत के परिवार के तीन लोगों के बाल, नाखून और त्वचा के सैंपलों का मिलान डीएनए टेस्ट के जरिये कराया जाएगा। पता किया जाएगा कि शव वास्तव में जीनत का ही था या किसी और का। इसके लिए शनिवार को लिसाड़ी गेट थाने के इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह सीएमओ कार्यालय पहुंचे और डीएनए टेस्ट कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। सीएमओ ने सैंपल लेने के लिए जिला अस्पताल की पैथोलॉजी टीम को भेजने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने लिसाड़ी गेट के रशीदनगर में हुए खौफनाक अफसाना प्रकरण का सनसनीखेज खुलासा किया था। दावा किया था कि प्रेमी को पाने के लिए अफसाना ने अपने से बड़ी उम्र की जीनत से दोस्ती की। दो अप्रैल को उसे घर बुलाया। खाने में नशीला पदार्थ दिया। फिर उसके बेहोश होने पर अपने ही घर में आग लगाकर फरार हो गई। घर से जो जला शव बरामद हुआ वह अफसाना का बता दिया गया, जबकि अफसाना गायब होकर निशा बनकर प्रेमी के साथ रहने लगी। इस बीच प्रेमी के ठुकराने पर वह 24 अप्रैल को महिला थाने पहुंची तो पोल खुल गई थी। 28 अप्रैल को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बाद में यह पता चला कि यह शव श्यामनगर लिसाड़ी गेट निवासी जीनत का था। जीनत एक अप्रैल की शाम चार बजे से लापता थी। दो अप्रैल की सुबह आठ बजे भी जीनत को अफसाना के घर देखा गया था।
लेकिन अभी भी यह सवाल है कि जो शव जला क्या वह जीनत का ही था। लिहाजा अब पुलिस डीएनए टेस्ट करा रही है। सीएमओ कार्यालय आए इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह ने बताया कि डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से पूरी तरह साफ होगा कि दो अप्रैल को जो शव मिला, वह जीनत का था या किसी और का। अफसाना और जीनत के परिजनों ने पूछताछ में अभी तक यह शव जीनत का ही बताया है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेने के लिए जिला अस्पताल की टीम जीनत के घर जाएगी। उसके दो भाइयों और एक अन्य परिजन के सैंपल लेगी।