मवाना सीएचसी का निरीक्षण किया
मवाना। प्रदेश में आदर्श चिकित्सालय को चयनित करने के लिए बीती 21 मई से 25 मई तक भ्रमण के लिए निकली टीम शुक्रवार को मेरठ के मवाना सीएचसी पहुंची। यहां टीम ने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था से लेकर वार्डों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट टीम ने शासन को भेजने की बात कही। जहां भ्रमण किए गए अस्पतालों में से आदर्श चिकित्सालय का चयन होगा।
डिप्टी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम मवाना सीएचसी पहुंची। प्रशांत वर्मा ने बताया शासन के आदेश पर वह 17 संगिनी व आशा को लेकर प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालय का भ्रमण करने के लिए निकले हैं। टीम को भ्रमण के दौरान अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं, साफ सफाई व मरीजों से बातचीत के आधार पर अपनी रिपोर्ट बनाकर शासन को सौंपनी है। जिससे आदर्श चिकित्सालय का चयन हो सके। मवाना सीएचसी में साफ-सफाई, महिला वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन रूम, एमरजेंसी रूम, चिकित्सकों के कमरे को देखा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। वहां से ही आदर्श चिकित्सालय को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक अरुण कुमार, अमरीश कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, प्रवीण द्विवेदी, शैलेंद्र, नील कुमार आदि मौजूद रहे ।