लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   Murder in Mau: Former MLA's grandson murdered, found injured an hour after leaving the house, investigation co

Mau: दोस्तों के साथ दावत खाने निकला पूर्व विधायक के प्रपौत्र की हत्या, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊ Published by: किरन रौतेला Updated Sun, 08 Jan 2023 07:09 PM IST
सार

कोपागंज थाना के विट्टू सिंह लेरो दोनवार गांव के मूल निवासी है। लेकिन बीते कई सालों से वह घोसी कस्बा खास में रहता है। जानकारी के अनुसार बिट्टू को शनिवार की रात करीब नौ बजे एक प्रधान और जिला पंचायत और चार अन्य दोस्तों ने उसे कोपागंज थाना के मुहम्मदपुर गांव में बुलाया था।लेकिन इसके बाद करीब एक घंटे बाद बिट्टू के परिजनों को सूचना मिली कि बिट्टू करिमाबाद में घायल अवस्था में पड़ा है।

Murder in Mau: Former MLA's grandson murdered, found injured an hour after leaving the house, investigation co
क्राइम सीन - फोटो : pixabay

विस्तार

कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर इंदारा गांव के पास शनिवार की देर रात एक युवक घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोग उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। युवक की पहचान पूर्व कांग्रेस विधायक स्व. केदार सिंह के प्रपौत्र हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टूू सिंह पुत्र स्व. भगत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मां संगीता सिंह ने नौ लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर कोपागंज थाने में दी है। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। 



कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरोदोनवार गांव निवासी हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टूू सिंह (22) पुत्र स्व. भगत सिंह के दादा पूर्व विधायक स्व. केदार सिंह का एक मकान घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खास घोसी राजा नहुष के पास है। जहां पर हिमांशु सिंह अपनी बुआ और दादी के साथ रहकर पढ़ाई करता था। वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। 


शनिवार की शाम हिमांशु अपने कस्बा खास घोसी स्थित घर पर था। इसी समय बाइक से कुछ लड़के पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर एक दावत में मुहम्मदपुर इंदारा लेकर चले गए। देर रात तक हिमांशु के घर न पहुंचने पर उसकी बुआ पुष्पा सिंह ने कई बार उसके मोबाइल पर फोन किया। लेकिन उसका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। 

परेशान होकर उन्होंने किसी रिश्तेदार के मोबाइल पर फोन कर इस बात की जानकारी दी। परिजनों के अनुसार देर रात्रि में किसी ने हिमांशु के मोबाइल से कॉल कर पुष्पा सिंह को बताया कि हिमांशु को कुछ लोगों ने मारपीट घायल कर दिया है। उसकी हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल ले जा रहा हूं, वहीं पहुंचे। सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक हिमांशु की मौत हो चुकी थी।

परिजन अस्पताल से हिमांशु के शव को लेकर पैतृक आवास लैरोदोनवार चले आए। इस बीच घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। कोपागंज थानाध्यक्ष अमित मिश्रा, क्षेत्राधिकारी घोसी उमाशंकर उत्तम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार रात को ही कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। युवक की मां संगीता सिंह ने कोपागंज थाने में नौ नामजद लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed