इंदारा-दोहरीघाट रेलमार्ग पर गिट्टी से लदी मालगाड़ी बुधवार की शाम लगभग छह बजे अमिला रेलवे स्टेशन से 200 मीटर पहले से ही पटरी से उतर गई। सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। हालांकि बृहस्पतिवार को अपराह्न बाद तक तकनीकी खामी को दुरुस्त नहीं किया जा सका। इंदारा-दोहरीघाट रेलमार्ग पर आमान परिवर्तन का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। पटरी पर गिट्टी बिछाने के लिए गिट्टी से लदी मालगाड़ी को बुधवार को रवाना हुई। मालगाड़ी ट्रेन अमिला रेलवे स्टेशन से 200 मीटर पहले दरगाह रेलवे क्रासिंग पर पहुंंची थी तभी लगभग शाम पांच बजेे मालगाड़ी के इंजन से तीसरा डिब्बा पटरी से उतर गया।
पटरी से मालगाड़ी का पहिया उतरते ही विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मऊ, इंदारा रेलवे स्टेशन के आला अधिकारी पहुंचे। तकनीकी खामी को दुरुस्त करने में लगे रहे, लेकिन बृहस्पतिवार को अपराह्न तक मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना नहीं किया जा सका था।