घोसी। नगर से सटे सोमरीडीह ग्राम सभा में नियुक्त सफाईकर्मी के नहीं आने से गांव मेें काफी गंदगी है और गलियों में गंदा पानी बह रहा है। इसके विरोध में प्रधान श्रीकृष्ण वर्मा के साथ ग्रामवासियों ने अधिकारियों को पत्र सौंप कर सफाई कर्मी की तैनाती की मांग की है।
ब्लॉक मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर स्थित सोमरीडीह गांव कई पुरावो में स्थित है। इस गांव की आबादी तीन हजार से अधिक है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी को किसी ने नहीं देखा है। प्रधान श्रीकृष्ण वर्मा झिनक के साथ ग्रामवासियों द्वारा खंडविकास अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि पांच, छ: वर्षों से तथा अपने कार्यकाल में सफाई कर्मी को नही देखा गया।
लोगों ने मांग किया है कि गांव में सफाईकर्मी की नियुक्ति कर साफ सफाई कराई जाए। इस संबंध में बीडीओ कल्पना मिश्रा ने बताया कि प्रधान का शिकायती पत्र मिला है।सोमारीडीह के दोनों राजस्वग्रामों में दो सफाईकर्मी नियुक्त हैं। इसके पूर्व प्रधान की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई थी। बुधवार को सफाईकर्मियों की टीम गांव में सफाई करेगी।