जम्मू कश्मीर के उड़ी सैन्य मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 18 भारतीय जवानों के शहीद होने पर नगर के मुस्लिम समाज ने भी पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।
शुक्रवार को दोपहर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग मथुरा दरवाजा स्थित शाही जामा मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए। यहां शाही जामा मस्जिद के इमाम मुहम्मद उमर कादरी और महामंडलेश्वर नवल गिरि की पहल पर बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी ने एक स्वर से आतंक को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार से कडे़ कदम उठाने की मांग की।
इमाम मुहम्मद उमर कादरी ने कहा कि इस्लाम ने सिखाया है कि जहां रहो वहां के होकर रहो। आतंकियों ने भारतीय सैनिकों को नहीं बल्कि हमारे बच्चों को शहीद किया है। हम सभी मिलकर इस आतंकवाद और दुनियां के गद्दारों का सामना करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी।
महामंडलेश्वर नवल गिरि महाराज ने कहा कि जिस प्रकार वृंदावन में हिंदू-मुसलमान मिलकर ईद और दीवाली मनाते आए हैं उसी प्रकार देश के दुश्मनों के खिलाफ भी मिलकर लड़ेंगे। इस अवसर पर मुहम्मद आजाद कुरैशी, सुलेमान, भुल्लू कुरैशी, सभासद मुस्तफा आलम, तौफीक कुरैशी, नसीम आदि उपस्थित थे। जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों ने देश में अमन शांति के साथ जम्मू कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी।
जम्मू कश्मीर के उड़ी सैन्य मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 18 भारतीय जवानों के शहीद होने पर नगर के मुस्लिम समाज ने भी पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।
शुक्रवार को दोपहर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग मथुरा दरवाजा स्थित शाही जामा मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए। यहां शाही जामा मस्जिद के इमाम मुहम्मद उमर कादरी और महामंडलेश्वर नवल गिरि की पहल पर बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी ने एक स्वर से आतंक को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार से कडे़ कदम उठाने की मांग की।
इमाम मुहम्मद उमर कादरी ने कहा कि इस्लाम ने सिखाया है कि जहां रहो वहां के होकर रहो। आतंकियों ने भारतीय सैनिकों को नहीं बल्कि हमारे बच्चों को शहीद किया है। हम सभी मिलकर इस आतंकवाद और दुनियां के गद्दारों का सामना करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी।
महामंडलेश्वर नवल गिरि महाराज ने कहा कि जिस प्रकार वृंदावन में हिंदू-मुसलमान मिलकर ईद और दीवाली मनाते आए हैं उसी प्रकार देश के दुश्मनों के खिलाफ भी मिलकर लड़ेंगे। इस अवसर पर मुहम्मद आजाद कुरैशी, सुलेमान, भुल्लू कुरैशी, सभासद मुस्तफा आलम, तौफीक कुरैशी, नसीम आदि उपस्थित थे। जुमे की नमाज के दौरान नमाजियों ने देश में अमन शांति के साथ जम्मू कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी।