चहरी पर सिरफिरे द्वारा की गई फायरिंग के बाद मौजूद भीड़ और कार में लगी आग से उठता हुआ धुआं।
- फोटो : MATHURA
मथुरा। पांच माह पहले कचहरी मार्ग पर एसएसपी कार्यालय के पास कार को आग लगाकर फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले सिरफिरे युवक पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया है। बुधवार को जेल में निरुद्ध सिरफिरे युवक को सदर बाजार पुलिस ने एनएसए तामिल करा दिया।
थाना सदर बाजार के कचहरी मार्ग पर एसएसपी कार्यालय के पास 25 सितंबर 2019 को शुभम चौधरी पुत्र विक्रम सिंह निवासी गांव हररामपुर, इगलास (अलीगढ़) और हाल निवासी ई-6 केशवपुरम, औरंगाबाद मथुरा महिला मित्र और उसके तीन बच्चों के साथ पहुंचा। यहां पर कार बीच सड़क पर खड़ा करने के बाद टायर में गोली मारकर आग के हवाले कर दिया। फिर शुभम ने हाथों में पिस्टल लेकर गोलियां चलाकर दहशत फैला दी थी। सिरफिरे ने ढाई घंटे तक यहां हंगामा किया था।
पुलिस मूकदर्शक बनी रही, पर एसएसपी शलभ माथुर ने आगे आकर सिरफिरे को पकड़ लिया था। इसके बाद महिला मित्र को भी पकड़ लिया गया। दोनों को दहशत फैलाने, गाड़ी जलाने, 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था। सदर बाजार पुलिस ने बुधवार को जिला जेल पहुंचकर शुभम चौधरी को एनएसए तामिल कराया। एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दहशत फैलाने वाले शुभम पर एनएसए में कार्रवाई की गई है।
हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर नहीं कराए जमानती पत्र दाखिल
करीब 25 दिन पूर्व शुभम चौधरी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, पर शुभम जमानती पत्र दाखिल नहीं कर सका। इसके चलते रिहाई परवाना भी नहीं मिल सका। प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में शुभम जेल में है।
मथुरा। पांच माह पहले कचहरी मार्ग पर एसएसपी कार्यालय के पास कार को आग लगाकर फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले सिरफिरे युवक पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया है। बुधवार को जेल में निरुद्ध सिरफिरे युवक को सदर बाजार पुलिस ने एनएसए तामिल करा दिया।
थाना सदर बाजार के कचहरी मार्ग पर एसएसपी कार्यालय के पास 25 सितंबर 2019 को शुभम चौधरी पुत्र विक्रम सिंह निवासी गांव हररामपुर, इगलास (अलीगढ़) और हाल निवासी ई-6 केशवपुरम, औरंगाबाद मथुरा महिला मित्र और उसके तीन बच्चों के साथ पहुंचा। यहां पर कार बीच सड़क पर खड़ा करने के बाद टायर में गोली मारकर आग के हवाले कर दिया। फिर शुभम ने हाथों में पिस्टल लेकर गोलियां चलाकर दहशत फैला दी थी। सिरफिरे ने ढाई घंटे तक यहां हंगामा किया था।
पुलिस मूकदर्शक बनी रही, पर एसएसपी शलभ माथुर ने आगे आकर सिरफिरे को पकड़ लिया था। इसके बाद महिला मित्र को भी पकड़ लिया गया। दोनों को दहशत फैलाने, गाड़ी जलाने, 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था। सदर बाजार पुलिस ने बुधवार को जिला जेल पहुंचकर शुभम चौधरी को एनएसए तामिल कराया। एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दहशत फैलाने वाले शुभम पर एनएसए में कार्रवाई की गई है।
हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर नहीं कराए जमानती पत्र दाखिल
करीब 25 दिन पूर्व शुभम चौधरी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, पर शुभम जमानती पत्र दाखिल नहीं कर सका। इसके चलते रिहाई परवाना भी नहीं मिल सका। प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में शुभम जेल में है।