बाजना/मथुरा। दोस्तों के साथ तगादे पर गए गांव आजनौंठ के डेयरी व्यवसायी की का शव ही वापस लौटा। गुरुवार सुबह कुछ लोग उनका शव परिवारीजनों को सौंप गए। मामले में मृतक के पुत्र ने आगरा निवासी दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गांव आजनौठ निवासी विजय सिंह हवलदार आगरा की फतेहाबाद तहसील के दोस्तों के साथ कारोबार शुरू करने वाले थे। इसके सिलसिले में बुधवार सुबह वह गांव आजनौंठ के बलवीर, फतेहाबाद के सुनील, पूरन, बिजेंद्र आदि के साथ भाड़े की बोलेरो जीप से दिल्ली गए थे।
लौटते में टप्पल में एक्सप्रेस वे के पास विजय के फतेहाबाद के चार अन्य दोस्त मिल गए। दोस्तों ने बोलेरो के चालक को आगरा के फतेहाबाद तहसील तक जाने के लिए कहा। तय हुआ कि विजय और बलवीर को गांव आजनौंठ पर उतारकर बोलेरो बाकी सात लोगों को फतेहाबाद छोड़ आएगी।
आरोप है कि बुधवार की शाम को सात बजे वह आजनौंठ के कट के पास पहुंचे तो अन्य सात लोगों ने विजय और बलवीर को दबोचकर उनके हाथ-पैर बांध दिए। बलवीर को आजनौंठ के कट पर डाल गए विजय सिंह को जबरन फतेहाबाद ले गए। गुरुवार की सुबह आगरा की फतेहाबाद तहसील से कुछ लोग आए और विजय सिंह का शव परिवारीजनों को सौंप दिया। उनके अनुसार रात में फतेहाबाद में विजय सिंह की तबीयत खराब हो गई थी।
मामले में मृतक विजय सिंह के पुत्र अजय ने सुनील, पूरन, बिजेंद्र, शिवकुमार निवासी फतेहाबाद, आगरा और चार अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।