लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   beaten up and hostage in election rivalry

चुनावी खुन्नस: हारे प्रत्याशी ने ग्रामीणों को बंधक बनाकर पीटा, बचाने पहुंची महिलाओं से की अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 09 Jun 2021 02:43 PM IST
सार

पंचायत चुनाव में हार मिलने पर अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा वोट न दिए जाने की खुन्नस में मंगलवार शाम रामआसरे ने गांव के ही पूर्व प्रधान रामलाल अहिरवार समेत छह लोगों को घर पर बुलाकर मारपीट की।

beaten up and hostage in election rivalry
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

महोबा जिले में थाना श्रीनगर के तिंदौली गांव में प्रधान के चुनाव में हारे प्रत्याशी ने अनुसूचित जाति के पूर्व प्रधान व पूर्व बीडीसी सदस्य समेत छह लोगों को पंचायत करने के बहाने घर में बुलाकर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, कपड़े भी फाड़ दिए।


शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। बचाने पहुंची महिलाओं के साथ अभद्रता व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेजा है। तिंदौली गांव निवासी सुमत सिंह यादव पंचायत चुनाव में प्रधान निर्वाचित हुए थे जबकि रामआसरे उर्फ कल्लू माली हारे थे।


आरोप है कि अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा वोट न दिए जाने की खुन्नस में मंगलवार की शाम रामआसरे ने गांव ही पूर्व प्रधान रामलाल अहिरवार, पूर्व बीडीसी सदस्य महेश अहिरवार, हीरालाल अहिरवार, विश्वनाथ, छविलाल व बाबूराम को पंचायत करने के बहाने घर पर बुलाया।

कमरे में बंदकर उनके कपड़े उतरवाकर रामआसरे ने अपने भाई रामविशाल के साथ मिलकर लाठी-डंडों से मारपीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल हीरालाल की तहरीर पर पुलिस ने रामआसरे व रामविशाल के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट, गाली-गलौज व एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। थानाध्यक्ष श्रीनगर संजय शर्मा का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed