पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
महोबा। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश( बरावफात) पर नगर में 25 जनवरी को धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। त्योहार को लेकर शहर में जोरशोर से सफाई अभियान चलाया गया। पालिका प्रशासन ने जुलूस-ए-मोहम्मदी के मार्गो पर सफाई के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
आस्ताना आलिया अब्बा हुजूर के नायब सज्जादा एरज अहमद हाशमी ने गुरुवार को बताया शुक्रवार दोपहर 1 बजे मोहल्ला समद नगर स्थित अब्बा हुजूर के आस्ताने से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। जुलूस में भारी भीड़ जुटने के कारण पालिका प्रशासन हर साल सफाई का इंतजाम करती है। इस साल भी समद साहब के आस्ताने के करीब सफाई कर्मियाें की टीम लगाकर सफाई कराई गई। सफाई निरीक्षक सोमदत्त चौरसिया व सफाई नायक रामसेवक ने अपनी देखरेख में सफाई कराई। बारावफात के त्योहार को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में भी सफाई पर जोर दिया गया। पालिका की टीमों ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में जाकर सफाई कराई। त्योहार को लेकर एक सप्ताह पहले से ही रोज सफाई कराई जा रही है। जुलूस-ए-मोहम्मदी के मार्ग पर सफाई के अलावा खंभाें पर बल्ब और मरकरी भी लगाई गई हैं।
महोबा। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश( बरावफात) पर नगर में 25 जनवरी को धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। त्योहार को लेकर शहर में जोरशोर से सफाई अभियान चलाया गया। पालिका प्रशासन ने जुलूस-ए-मोहम्मदी के मार्गो पर सफाई के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
आस्ताना आलिया अब्बा हुजूर के नायब सज्जादा एरज अहमद हाशमी ने गुरुवार को बताया शुक्रवार दोपहर 1 बजे मोहल्ला समद नगर स्थित अब्बा हुजूर के आस्ताने से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। जुलूस में भारी भीड़ जुटने के कारण पालिका प्रशासन हर साल सफाई का इंतजाम करती है। इस साल भी समद साहब के आस्ताने के करीब सफाई कर्मियाें की टीम लगाकर सफाई कराई गई। सफाई निरीक्षक सोमदत्त चौरसिया व सफाई नायक रामसेवक ने अपनी देखरेख में सफाई कराई। बारावफात के त्योहार को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में भी सफाई पर जोर दिया गया। पालिका की टीमों ने मुस्लिम बहुल क्षेत्र में जाकर सफाई कराई। त्योहार को लेकर एक सप्ताह पहले से ही रोज सफाई कराई जा रही है। जुलूस-ए-मोहम्मदी के मार्ग पर सफाई के अलावा खंभाें पर बल्ब और मरकरी भी लगाई गई हैं।