महोबा। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा दिए गए बयान में हिंदू आतंकवाद शब्द का प्रयोग करने से नाराज भाजपाइयाें ने गृहमंत्री का पुतला फूंककर गुस्सा जताया। भाजपाइयों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने और उनका इस्तीफा लिए जाने की मांग की।
केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा हाल में दिए गए बयान में हिंदू आतंकवाद शब्द के इस्तेमाल से भड़के भाजपाइयाें ने गुरुवार को शहर के आल्हा चौक पर केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का पुतला फूंककर गुस्सा जताया। भाजपा के जिलाध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने बयान में हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल कर हिंदुआें की आस्था को ठेस पहुंचाई है। कहा भाजपा इसकी घोर निंदा करती है। कहा गृहमंत्री ने हिंदुआें की भावनाओं पर कुठाराघात किया है, जो कांग्रेस द्वारा की जा रही तुष्टीकरण की राजनीति का हिस्सा है। इसके बाद भाजपाइयों ने राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने और उनसे इस्तीफा लिए जाने की पुरजोर मांग की। इस मौके पर जितेंद्र कुमार बुधौलिया, नरेंद्र मिश्रा, अरुण सक्सेना, हर्ष कुमार पाल, गजेंद्र राजपूत, जीत, अब्दुल कदीर और अन्नू द्विवेदी सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।