पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ललितपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड महरौनी के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक शिक्षिका को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। वहीं, चार शिक्षिकाओं के वेतन अवरुद्ध कर दिए।
बीएसए रामप्रवेश ने कंपोजिट समोगर (महरौनी) में कार्यों को मानक के अनुसार पूर्ण नहीं कराया गया। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को शासन/विभाग द्वारा संचालित योजनाओं बैग, जूता-मोजा और नि:शुल्क गणवेश का पूर्ण वितरण नहीं कराया गया। विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई का अत्यधिक अभाव पाया गया। इस पर बीएसए ने इंचार्ज प्रअ मीरा अहिरवार को वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 से प्राप्त कंपोजिट ग्रांट की धनराशि के आय-व्यय संबंधी संपूर्ण अभिलेखों को एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही इंप्रअ मीरा अहिरवार का फरवरी 2021 का वेतन अवरुद्ध कर दिया।
प्राथमिक विद्यालय छपरट (महरौनी) में रंगाई-पुताई का कार्य मानक के अनुसार नहीं कराया गया। इस पर विद्यालय में कार्यरत प्रअ आफताब अहमद से स्पष्टीकरण तलब किया। नवीन कन्या प्रावि महरौनी में कार्यरत अर्चना पटैरिया प्रअ अनुपस्थित पायीं गयी। इस पर उन्होंने अर्चना पटैरिया प्रअ का अनुपस्थित दिवस का वेतन अवरुद्ध कर दिया। इसके अलावा प्रियंका साहू सअ सवाल जवाब किए। इसमें वह दीक्षा ऐप, प्रेरणा लक्ष्य, विद्यालय में बच्चों के अध्ययन हेतु निर्धारित पाठ्य-पुस्तकों एवं मॉडयूल संबंधी प्रश्नों का सही उत्तर सअ द्वारा नहीं दिया गया। उपरोक्त स्थिति को देखते हुये प्रियंका साहू सअ को आगामी वर्ष 2021-22 हेतु प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान की। कम्पोजिट पाली महरौनी में कार्यरत सुमन तिवारी इंचार्ज प्रअ, सरोज सेन सअ अनुपस्थित पायीं गयी। इस दौरान सुमन तिवारी व सरोज सेन सअ का अनुपस्थित दिवस का वेतन अवरुद्ध किया गया।
ललितपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड महरौनी के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक शिक्षिका को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। वहीं, चार शिक्षिकाओं के वेतन अवरुद्ध कर दिए।
बीएसए रामप्रवेश ने कंपोजिट समोगर (महरौनी) में कार्यों को मानक के अनुसार पूर्ण नहीं कराया गया। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को शासन/विभाग द्वारा संचालित योजनाओं बैग, जूता-मोजा और नि:शुल्क गणवेश का पूर्ण वितरण नहीं कराया गया। विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई का अत्यधिक अभाव पाया गया। इस पर बीएसए ने इंचार्ज प्रअ मीरा अहिरवार को वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 से प्राप्त कंपोजिट ग्रांट की धनराशि के आय-व्यय संबंधी संपूर्ण अभिलेखों को एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही इंप्रअ मीरा अहिरवार का फरवरी 2021 का वेतन अवरुद्ध कर दिया।
प्राथमिक विद्यालय छपरट (महरौनी) में रंगाई-पुताई का कार्य मानक के अनुसार नहीं कराया गया। इस पर विद्यालय में कार्यरत प्रअ आफताब अहमद से स्पष्टीकरण तलब किया। नवीन कन्या प्रावि महरौनी में कार्यरत अर्चना पटैरिया प्रअ अनुपस्थित पायीं गयी। इस पर उन्होंने अर्चना पटैरिया प्रअ का अनुपस्थित दिवस का वेतन अवरुद्ध कर दिया। इसके अलावा प्रियंका साहू सअ सवाल जवाब किए। इसमें वह दीक्षा ऐप, प्रेरणा लक्ष्य, विद्यालय में बच्चों के अध्ययन हेतु निर्धारित पाठ्य-पुस्तकों एवं मॉडयूल संबंधी प्रश्नों का सही उत्तर सअ द्वारा नहीं दिया गया। उपरोक्त स्थिति को देखते हुये प्रियंका साहू सअ को आगामी वर्ष 2021-22 हेतु प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान की। कम्पोजिट पाली महरौनी में कार्यरत सुमन तिवारी इंचार्ज प्रअ, सरोज सेन सअ अनुपस्थित पायीं गयी। इस दौरान सुमन तिवारी व सरोज सेन सअ का अनुपस्थित दिवस का वेतन अवरुद्ध किया गया।