ललितपुर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों की अंक सुधार की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें इंटरमीडिएट के वे छात्र भी शामिल होंगे, जिनके अंकपत्रों के अंक प्रदर्शित नहीं हो सके हैं। जिले में छह केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिनमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 1059 विद्यार्थी अंक सुधार की परीक्षा में शामिल होंगे।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों की अंकसुधार की परीक्षाएं जिले में छह केंद्रों पर 18 सितंबर से शुरू हो रही हैं, जो छह अक्टूबर तक चलेंगी। इनमें शहर के तीन केंद्रों राजकीय इंटरकॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं श्रीवर्णी जैन इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि जीजीआईसी तालबेहट, जीजीआईसी महरौनी एवं सरस्वती इंटर कॉलेज मड़ावरा भी परीक्षा केंद्र रखे गए हैं। इनमें हाईस्कूल के 232 एवं इंटरमीडिएट के कुल 827 विद्यार्थियों ने अंक सुधार के लिए आवेदन किया है, जो परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर के इंटरमीडिएट के 877 रेगुलर एवं प्राइवेट छात्र भी शामिल हैं, जिनकी अंकतालिका में अंक प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। हालांकि अंकतालिका में अंक प्रदर्शित नहीं होने वाले कुल 756 छात्रों ने ही परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा और प्रश्न पत्रों को खोलते समय उसकी रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में की जाएगी। इसके अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाओं को भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा। इसके लिए बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कंट्रोल रूम से जायजा लिया गया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इसमें परीक्षा केंद्रों पर जांच के लिए दो सचल दल भी बनाए गए हैं।
----
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार की परीक्षाएं जिले में छह केंद्रों पर 18 सितंबर से शुरू होंगी। इसमें कुल 1059 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सभी छात्रों से अपील की गई है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा में प्रतिभाग करें।
-रामशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक।
ललितपुर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों की अंक सुधार की परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें इंटरमीडिएट के वे छात्र भी शामिल होंगे, जिनके अंकपत्रों के अंक प्रदर्शित नहीं हो सके हैं। जिले में छह केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिनमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 1059 विद्यार्थी अंक सुधार की परीक्षा में शामिल होंगे।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों की अंकसुधार की परीक्षाएं जिले में छह केंद्रों पर 18 सितंबर से शुरू हो रही हैं, जो छह अक्टूबर तक चलेंगी। इनमें शहर के तीन केंद्रों राजकीय इंटरकॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं श्रीवर्णी जैन इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जबकि जीजीआईसी तालबेहट, जीजीआईसी महरौनी एवं सरस्वती इंटर कॉलेज मड़ावरा भी परीक्षा केंद्र रखे गए हैं। इनमें हाईस्कूल के 232 एवं इंटरमीडिएट के कुल 827 विद्यार्थियों ने अंक सुधार के लिए आवेदन किया है, जो परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर के इंटरमीडिएट के 877 रेगुलर एवं प्राइवेट छात्र भी शामिल हैं, जिनकी अंकतालिका में अंक प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। हालांकि अंकतालिका में अंक प्रदर्शित नहीं होने वाले कुल 756 छात्रों ने ही परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा और प्रश्न पत्रों को खोलते समय उसकी रिकार्डिंग सीसीटीवी कैमरे में की जाएगी। इसके अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाओं को भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा। इसके लिए बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कंट्रोल रूम से जायजा लिया गया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इसमें परीक्षा केंद्रों पर जांच के लिए दो सचल दल भी बनाए गए हैं।
----
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार की परीक्षाएं जिले में छह केंद्रों पर 18 सितंबर से शुरू होंगी। इसमें कुल 1059 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सभी छात्रों से अपील की गई है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा में प्रतिभाग करें।
-रामशंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक।