लखीमपुर खीरी। एक युवक बेवा की गैरमौजूदगी में उसके घर में घुस गया। नहा रही उसकी 15 वर्षीय पुत्री की वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। बड़ी बहन के चीखने-चिल्लाने पर जब छोटी बहन कमरे में पहुंची तो आरोपी ने उसे भी दबोच लिया। उससे भी अश्लील हरकतें कीं। बुधवार को दोनों बहने अपनी बेवा मां के साथ एसपी से मिलीं और पूरी बात बताई। एसपी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शहर निवासी एक बेवा ने बताया कि वह शिक्षा विभाग में अनुदेशक हैं। उनकी 15 वर्षीय और 12 वर्षीय पुत्री घर पर रहती हैं। उसके घर मोहल्ले के ही रजनीश गुप्ता का आना-जाना था। हफ्ते भर पहले आरोपी उनकी गैर मौजूदगी में घर आया। नहा रही 15 वर्षीय बेटी की वीडियो बनाई। बाद में जोरजबरदस्ती कर दुष्कर्म किया। बेटी ने विरोध किया तो पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसकी पुत्री का शारीरिक शोषण कर रहा था। डर की वजह से बेटी ने उन्हें कुछ नहीं बताया। 13 जुलाई को वह स्कूल गईं थीं। दोपहर करीब 1.45 बजे आरोपी रजनीश गुप्ता फिर घर आया और बड़ी पुत्री को बुलाकर दुष्कर्म करने लगा। चीखपुकार पर छोटी पुत्री मौके पर गई तो वह दोनों को देख हतप्रद रह गई। छोटी पुत्री को देखते ही आरोपी ने बड़ी पुत्री को छोड़ दिया और छोटी पुत्री को दबोच कर अश्लील हरकतें की। घटना किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी, जिससे दोनों पुत्रियां डर गईं। शाम वह जब घर पहुंची तो पुत्रियों ने रो-रोकर पूरी बात बताई। इससे उनके होश उड़ गए। पहले तो लोकलाज के भय के कारण उसने शिकायत नहीं की। यह सोंचकर कि आरोपी फिर बेटियों के साथ यही बर्ताव करेगा। इस पर बुधवार को बेवा अपनी पीड़ित दोनों पुत्रियों को लेकर एसपी से मिली और पूरी बात बताई। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक सदर को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
फतेह सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर