तिकुनियां। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की तिकुनिया से मथुरा शुरू हुई रोडवेज बस सेवा के चालक-परिचालक के रवैये से यात्रियों में रोष है। मथुरा से तिकुनियां के लिए आई बस के चालक और परिचालक बस को तिकुनिया तक नहीं लाए और निघासन में ही तिकुनियां की नौ सवारियाें को उतार कर बस सीतापुर के लिए लेकर चले गए। किसी तरह परेशान हालत में तिकुनियां पहुंचे यात्री हरीश चौधरी, आशीष कटियार, कपिल चौधरी, राजन चौहान आदि ने रोडवेज बस चालक परिचालक की मनमानी पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को भी भेजेंगे।