लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kushinagar News ›   Resolve pending complaints in three days by forming a team: DM

टीम बनाकर तीन दिन में निस्तारित करें लंबित शिकायतें : डीएम

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 10 Jan 2023 11:56 PM IST
Resolve pending complaints in three days by forming a team: DM
कप्तानगंज तहसील सभागार में बैठक करते डीएम रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल। - फोटो : KUSHINAGAR
टीम बनाकर तीन दिन में निस्तारित करें लंबित शिकायतें : डीएम

तहसील सभागार में बैठक में आईजीआरएस, तहसील व थाना दिवस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा हुई
कप्तानगंज। तहसील सभागार में मंगलवार को डीएम और एसपी की मौजूदगी में समीक्षा बैठक हुई। इसमें आईजीआरएस, तहसील व थाना दिवस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गई। इसमें पंजीकृत कुल 118 शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों की टीम बनाकर तीन दिन के भीतर सभी मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिया गया।
बैठक में मौजूद कानूनगो, लेखपाल थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी को तहसील कप्तानगंज में आने वाली समस्याओं के प्रकार, संख्या तथा निस्तारण को लेकर होने वाली कार्रवाई की जानकारी ली। डीएम ने भू-विवाद, भू-कब्जा, पट्टे की भूमि, पारिवारिक विवाद, अवैध अतिक्रमण आदि में सबसे अधिक शिकायतें आने वाले गांव की सूची बनाने का निर्देश दिया। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि कब्जा देने में दिक्कत आ रही है, तो पुलिस की उपस्थिति में कब्जा दिलाएं। उन्होंने कहा कि भू-विवाद के मामले में समस्या सिर्फ भू-चिहंकन पर ही जाकर खत्म न हो, बल्कि अगले स्तर तक कार्रवाई की जाए। चकबंदी के लंबित मामलों के मामले में चकबंदी अधिकारी को मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जहां लेखपाल और कानूनगो के माध्यम से समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है, वहां दोनों पक्ष को थाने बुलाकर समस्या को निस्तारित करने और दबंग लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट में लंबित मामलों का समाधान तेजी से करने का निर्देश दिया। एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि समस्याओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारित करें। शिकायतकर्ता को समस्या निस्तारण के संबंध में बताया जाए।

इस दौरान एडीएम देवीदयाल वर्मा, एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, सीओ कुंदन सिंह, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा, बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ला, ईओ विनय कुमार मिश्र, ईओ रामकोला अम्बरीश सिंह, एसओ अनिल कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed