लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   Youth of Garhi Bazar died in road accident in Maharashtra

Kaushambi News: गढ़ी बाजार के युवक की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मौत

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Mon, 16 Jan 2023 07:30 AM IST
अमित जायसवाल(फाइल फोटो)
अमित जायसवाल(फाइल फोटो) - फोटो : KAUSHAMBI
पश्चिमशरीरा। पश्चिमशरीरा कोतवाली इलाके के गढ़ी बाजार के एक युवक की तीन दिन पहले महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। महाराष्ट्र में वह एसबीआई के शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत थे। ड्यूटी से घर लौटते वक्त रास्ते में हादसा हुआ। शनिवार की रात एयर एंबुलेंस से शव घर आया। इससे परिवार के सदस्यों की रो-रोकर हालत खराब हो गई। रविवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

गढ़ी बाजार निवासी डॉ. अशोक जायसवाल होम्योपैथी केचिकित्सक हैं। उनके बड़े बेटे अमित जायसवाल (35) एसबीआई में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत थे। इन दिनों अमित की तैनाती महाराष्ट्र के पालघर (लोनहरी) ब्रांच में थी। अमित के छोटे भाई सुमित ने बताया कि वह पत्नी रीता जायसवाल और 3 साल की बेटी इशिता के साथ महाराष्ट्र में ही रहते थे।

13 जनवरी की रात तकरीबन नौ बजे ड्यूटी से घर लौटते समय रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अमित को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पत्नी रीता की रो-रोकर हालत खराब हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अमित का शव बाई एयर एंबुलेंस से पहले वाराणसी और फिर सड़क मार्ग से गढ़ी बाजार लाया गया। शनिवार की रात शव आते ही परिवार परिवार के सदस्य दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे।
एक दिन पहले मनाया था बेटी का बर्थडे
पश्चिमशरीरा। अमित की तीन वर्षीय बेटी इशिता जायसवाल का 12 जनवरी को जन्मदिन था। इस मौके पर पार्टी आयोजित की गई थी। पोती की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गढ़ी बाजार से अमित के पिता डॉ. अशोक जायसवाल आठ जनवरी को ही महाराष्ट्र पहुंच गए थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;