विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   lover killed the woman for not converting, Chanda, the mother of two children

यूपी : धर्म परिवर्तन नहीं करने पर प्रेमी ने महिला को मार डाला, प्रेमी के साथ रह रही थी दो बच्चों की मां चंदा

अमर उजाला नेटवर्क, कौशांबी Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 15 Feb 2023 11:00 PM IST
सार

पश्चिमशरीरा कोतवाली इलाके के अषाढ़ा गांव में करीब सात साल से प्रेमी के साथ रह रही मऊ जिले की चंदा सिंह की मंगलवार को गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद चंदा का प्रेमी शव छोड़कर भाग निकला।

lover killed the woman for not converting, Chanda, the mother of two children
Kaushambi : चंदा सिंह। फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

पश्चिमशरीरा कोतवाली इलाके के अषाढ़ा गांव में करीब सात साल से प्रेमी के साथ रह रही मऊ जिले की चंदा सिंह की मंगलवार को गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद चंदा का प्रेमी शव छोड़कर भाग निकला। मृतका की मां ने प्रेमी पर धर्म परिवर्तन न करने पर उसकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।

बलिया जिले के नगरा कोतवाली इलाके के चचया गांव की श्रीमती पत्नी राम सिंगार सिंह ने बताया कि उसकी बेटी चंदा सिंह (35) की शादी मऊ जिले के हलदलपुर कोतवाली इलाके के बिलौछा निवासी दुर्गेश सिंह के साथ हुई थी। दुर्गेश सिंह फौज में थे। करीब आठ साल पहले दुर्गेश की मौत हो गई। चंदा की दो बेटी सृष्टि सिंह और बरखा सिंह हैं। बड़ी बेटी सृष्टि 12 साल की है।पति की मौत के बाद परिवार का खर्च चलाने के लिए चंदा ने मऊ के भलईपुर में ब्यूटी पार्लर खोल लिया।









इस दौरान उसकी मुलाकात जोगापुर पीएचसी में 108 एंबुलेंस के चालक मो. आरिफ से हुई। उस समय आरिफ ने खुद को हिंदू बताया था। चंदा को कौशाम्बी में जमीन खरीदने और व्यवसाय का लालच देकर अपने साथ ले आया। आरिफ कौशाम्बी के महेवाघाट कोतवाली इलाके के मिरदहन का पुरवा का रहने वाला है। वह चंदा को उमैरा कहकर बुलाता था।

lover killed the woman for not converting, Chanda, the mother of two children
Kaushambi : मृतका चंदा की मां श्रीमती सिंह। - फोटो : अमर उजाला।

श्रीमती के मुताबिक सप्ताह भर पहले चंदा ने फोन करके बताया था कि मिरदहन का पुरवा में पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें एक मौलवी ने चंदा को धर्म परिवर्तन करने को कहा। बेटी के इन्कार करने पर पंचायत में चंदा के साथ मारपीट की गई। पंचायत में आबिद अली, तरन्नुम बानो, तबस्सुम, हुसैन, वाजिद अली, अली अहमद, महमूद खान, महबूब, कुदरत, बन्ने, नवाब सहित तकरीबन 100 लोग मौजूद थे।

मंगलवार रात फोन पर पता चला कि चंदा की तबीयत खराब है। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मंगलवार को जब आरिफ उसका शव लेकर आषाढ़ा पहुंचा तो मौके पर भीड़ जुट गई थी। इसके बाद मौका पाकर आरिफ भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चंदा के गले पर स्याह निशान थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। प्रथम दृष्टया आरिफ दोषी है। मामले में हत्या और धर्म परिवर्तन की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण में जिन लोगों की भूमिका प्रकाश में आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें