चायल। प्रयागराज शहर के भगवतपुर विकासखंड में तीन ग्राम प्रधान और 11 बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। बुधवार देर शाम सभी सदस्यों की सूची जारी कर आरओ ने इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है। निर्विरोध चुने जाने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी और उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।
भगवतपुर विकास खंड के रिटर्निंग अफसर एसएन यादव ने बताया कि ब्लॉक के रसूलपुर काशीपुर में दो, भीटी में तीन और फूलनगर गांव से ग्राम प्रधान पद के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया था। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। मंगलवार को नामांकन वापसी के दौरान रसूलपुर काशीपुर से एक नामांकन और भीटी गांव से दो लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इससे इन गांवों में ग्राम प्रधान पद पर निर्विरोध चुनाव होना तय हो गया। इसी प्रकार विकासखंड के क्षेत्र पंचायत की 11 सीटों से भी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होंगे। सभी की सूची जारी कर दी गई है।
कौन कहां से होगा निर्विरोध निर्वाचित-
ग्राम प्रधान
ग्राम पंचायत रसूलपुर काशीपुर
प्रत्याशी का नाम- मोहम्मद आबिद
ग्राम पंचायत- भीटी
प्रत्याशी का नाम- मजीद अहमद
ग्राम पंचायत -फूलनगर उर्फ फुलवा
प्रत्याशी का नाम- शनि यादव
क्षेत्र पंचायत- अहमदपुर असरौली 2 वार्ड नंबर -3
निर्वाचित- सुषमा
उजिहिनी आइमा (गोदाम)वार्ड नंबर - 9
निर्वाचित- राजित
बिहका उर्फ पूरामुफ्ती-5, वार्ड नंबर-17
निर्वाचित- रेखा देवी
खतांगी-1, वार्ड नंबर-36
निर्वाचित - सुनीता देवी
करेंहदा उपरहार -3, वार्ड नंबर-46
निर्वाचित-शैलेंद्र प्रताप सिंह
----
लखनपुर, वार्ड नंबर -49
निर्वाचित - आकिब
---
भीटी तालुका असदुल्लापुर,वार्ड नंबर- 51
निर्वाचित- संगीता पाल
--
फुलवा उर्फ फूलनगर, वार्ड नंबर- 54
निर्वाचित नाम- लक्ष्मी देवी
-------
असरावे कला-3, वार्ड नंबर-57
निर्वाचित-ज्योति सरोज
-------
शेरपुर-1,वार्ड नंबर- 59
निर्वाचित- संतोष पाल
---
शेरपुर-2, वार्ड नंबर- 60
निर्वाचित- शबनम
चायल। प्रयागराज शहर के भगवतपुर विकासखंड में तीन ग्राम प्रधान और 11 बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। बुधवार देर शाम सभी सदस्यों की सूची जारी कर आरओ ने इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है। निर्विरोध चुने जाने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी और उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।
भगवतपुर विकास खंड के रिटर्निंग अफसर एसएन यादव ने बताया कि ब्लॉक के रसूलपुर काशीपुर में दो, भीटी में तीन और फूलनगर गांव से ग्राम प्रधान पद के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया था। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। मंगलवार को नामांकन वापसी के दौरान रसूलपुर काशीपुर से एक नामांकन और भीटी गांव से दो लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इससे इन गांवों में ग्राम प्रधान पद पर निर्विरोध चुनाव होना तय हो गया। इसी प्रकार विकासखंड के क्षेत्र पंचायत की 11 सीटों से भी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होंगे। सभी की सूची जारी कर दी गई है।
कौन कहां से होगा निर्विरोध निर्वाचित-
ग्राम प्रधान
ग्राम पंचायत रसूलपुर काशीपुर
प्रत्याशी का नाम- मोहम्मद आबिद
ग्राम पंचायत- भीटी
प्रत्याशी का नाम- मजीद अहमद
ग्राम पंचायत -फूलनगर उर्फ फुलवा
प्रत्याशी का नाम- शनि यादव
क्षेत्र पंचायत- अहमदपुर असरौली 2 वार्ड नंबर -3
निर्वाचित- सुषमा
उजिहिनी आइमा (गोदाम)वार्ड नंबर - 9
निर्वाचित- राजित
बिहका उर्फ पूरामुफ्ती-5, वार्ड नंबर-17
निर्वाचित- रेखा देवी
खतांगी-1, वार्ड नंबर-36
निर्वाचित - सुनीता देवी
करेंहदा उपरहार -3, वार्ड नंबर-46
निर्वाचित-शैलेंद्र प्रताप सिंह
----
लखनपुर, वार्ड नंबर -49
निर्वाचित - आकिब
---
भीटी तालुका असदुल्लापुर,वार्ड नंबर- 51
निर्वाचित- संगीता पाल
--
फुलवा उर्फ फूलनगर, वार्ड नंबर- 54
निर्वाचित नाम- लक्ष्मी देवी
-------
असरावे कला-3, वार्ड नंबर-57
निर्वाचित-ज्योति सरोज
-------
शेरपुर-1,वार्ड नंबर- 59
निर्वाचित- संतोष पाल
---
शेरपुर-2, वार्ड नंबर- 60
निर्वाचित- शबनम