हरदोई जिले के रामपुर में शादी में शामिल होकर लौट रहे दोस्तों की कार लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर नई बस्ती के पास सामने से आ रही पिकअप से जा भिड़ी। हादसे में लखनऊ निवासी युवक व लखनऊ चुंगी से बतौर सवारी कार में सवार हुई वृद्धा की मौत हो गई।
युवक के दोस्तों समेत कार सवार दो अन्य सवारियां भी घायल हुई हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। लखनऊ के मोहल्ला तेलीबाग निवासी जितेंद्र साहू (40) रविवार की रात किराये की कार से दोस्त ताबीज अहमद (38) व करन (22) के साथ शादी में शामिल होने रामपुर गया था।
कार को चालक चला रहा था। सुबह वे लोग कार से लौट रहे थे। हरदोई में लखनऊ चुंगी पर चालक ने मझिला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी अटल बिहारी (36), पिहानी निवासी सीमा गुप्ता (38), चौहान थोक, हरदोई निवासी रामबेटी (60) को कार में सवारी के तौर पर बैठा लिया।
नई बस्ती गांव के पास आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही पिकअप में जा घुसी। हादसे में जितेंद्र, ताबीज, करन, अटल बिहारी, सीमा गुप्ता व रामबेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया।
कार में फंसे घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक जितेंद्र व रामबेटी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। घायल ताबीज, करन, सीमा व अटल बिहारी को जिला अस्पताल भिजवाया।
हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने करन व ताबीज को लखनऊ रेफर कर दिया। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कार चालक के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
किराना की दुकान चलाता था जितेंद्र
जितेंद्र की मौत की खबर मिलते ही बदहवास परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र विवाहित था, उसके दो बच्चे हैं। वह मोहल्ले में किराना की दुकान चलाता था। रविवार को एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए अन्य दोस्तों के साथ रामपुर गया था। वहां से आते वक्त हादसे का शिकार हो गया।
हरदोई जिले के रामपुर में शादी में शामिल होकर लौट रहे दोस्तों की कार लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर नई बस्ती के पास सामने से आ रही पिकअप से जा भिड़ी। हादसे में लखनऊ निवासी युवक व लखनऊ चुंगी से बतौर सवारी कार में सवार हुई वृद्धा की मौत हो गई।
युवक के दोस्तों समेत कार सवार दो अन्य सवारियां भी घायल हुई हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। लखनऊ के मोहल्ला तेलीबाग निवासी जितेंद्र साहू (40) रविवार की रात किराये की कार से दोस्त ताबीज अहमद (38) व करन (22) के साथ शादी में शामिल होने रामपुर गया था।
कार को चालक चला रहा था। सुबह वे लोग कार से लौट रहे थे। हरदोई में लखनऊ चुंगी पर चालक ने मझिला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी अटल बिहारी (36), पिहानी निवासी सीमा गुप्ता (38), चौहान थोक, हरदोई निवासी रामबेटी (60) को कार में सवारी के तौर पर बैठा लिया।
नई बस्ती गांव के पास आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही पिकअप में जा घुसी। हादसे में जितेंद्र, ताबीज, करन, अटल बिहारी, सीमा गुप्ता व रामबेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया।