विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   License of spa center and business of body trade, sources said business worth crores, Money reaches the police

UP: लाइसेंस स्पा सेंटर का...धंधा देह व्यापार का, सूत्र बोले- करोड़ों का है व्यापार, पुलिस को पहुंचता है नजराना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 28 Apr 2023 11:46 AM IST
सार

Kanpur News: कमिश्नरी के चारों जोन में 200 से अधिक स्पा सेंटर हैं। पुलिस की गतिविधियों की निगरानी के लिए स्पा सेंटर संचालकों ने सिंडिकेट के तहत व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। सूत्र बताते हैं कि शहर में जब पुलिस कार्रवाई करती है या मीडिया में खबरें चलती हैं, तो ग्रुप में चर्चाएं शुरू हो जाती हैं।  

License of spa center and business of body trade, sources said business worth crores, Money reaches the police
स्पा सेंटर की आड़ में चला रहा था देह व्यापार - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

स्पा सेंटर चलाने के नाम पर लाइसेंस लेते हैं, फिर पुलिस से सेटिंग बनाकर देह व्यापार शुरू कर देते हैं। कमिश्नरी के चारों जोन में 200 से अधिक स्पा सेंटर संचालित हैं। स्पा सेंटर के संचालकों ने पुलिस की गतिविधि और कार्रवाई पर निगरानी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं।


इनमें शहर के सभी स्पा संचालक जुड़े हैं। स्पा सेंटरों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि स्पा सेंटर, मसाज पार्लर के लिए श्रम विभाग से लाइसेंस लेना होता है। जीएसटी व एमएसएमई में पंजीकरण करना होता है। सरकारी फीस के लिए 45 सौ रुपये और 2000 हजार रुपये लाइसेंस बनवाने के लिए खर्च होते हैं।

पुलिस से सेटिंग कर शुरू होता है देह व्यापार
वहीं,  एक हजार रुपये जीएसटी व एक हजार रुपये एमएसएमई में पंजीकरण कराने के खर्च करने होते हैं। इस तरह 8500 रुपये लगते हैं। लाइसेंस में स्टॉफ की संख्या निर्धारित होती है। इसी की आड़ में पुलिस से सेटिंग बनाने के बाद स्पा सेंटर संचालक देह व्यापार शुरू करा देते हैं।

सिंडीकेट के तहत बना रखा है व्हाट्सएप ग्रुप
सूत्रों के अनुसार संचालकों ने शहर में एक सिंडीकेट के तहत व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। शहर में जब पुलिस कार्रवाई करती है या मीडिया में खबरें चलती हैं, तो ग्रुप में चर्चाएं शुरू हो जाती हैं।  गुरुवार को भी जब पुलिस ने छापा मारा तो ग्रुप में खबरें चलने लगीं।

License of spa center and business of body trade, sources said business worth crores, Money reaches the police
स्पा सेंटर की आड़ में चला रहा था देह व्यापार - फोटो : अमर उजाला
बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहे हैं सेंटर
चकेरी, लाला बंगला, श्यामनगर, कोयलानगर, यशोदानगर, किदवईनगर, नौबस्ता, बर्रा, गोविंदनगर, गुमटी नंबर पांच, आर्यनगर, स्वरूपनगर, काकादेव, कल्याणपुर समेत सभी जोन में स्पा सेंटरों का धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है। इनमें से कई, तो बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहे हैं।

करोड़ों का व्यापार, पुलिस को पहुंचता है नजराना
सूत्र बताते हैं कि शहर में खासकर गुमटी नंबर पांच, आर्यनगर, स्वरूपनगर, श्यामनगर में संचालित स्पा सेंटरों में करोड़ों का व्यापार होता है। लखनऊ से यहां स्पा सेंटर का संचालन करने आने वाला शख्स गुमटी, श्यामनगर और रामादेवी में स्पा सेंटर की आड़ में महिलाओं से देह व्यापार कराता है।

License of spa center and business of body trade, sources said business worth crores, Money reaches the police
स्पा सेंटर की आड़ में चला रहा था देह व्यापार - फोटो : राजन राय
विज्ञापन पर 2.20 लाख सालाना खर्च
सूत्र ने बताया कि स्पा सेंटर तक युवकों को लाने के लिए कुछ ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से विज्ञापन किया जाता है। गूगल पर स्पा सेंटर सर्च करते ही दो से 250 सेंटरों की लिस्ट आ जाती है। बड़े स्पा सेंटर संचालकों ने 2.20 लाख सालाना का पैकेज ले रखा है। उनके नाम सबसे ऊपर दिखाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें