लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Dehat : Death of protected cattle locked in factory, VHP and Bajrang Dal workers create ruckus

Kanpur News: फैक्टरी में बंद संरक्षित मवेशी की मौत, विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sat, 01 Apr 2023 01:35 AM IST
Kanpur Dehat : Death of protected cattle locked in factory, VHP and Bajrang Dal workers create ruckus
रनियां। शेरपुर तरौंदा मार्ग पर एक फैक्टरी में बंद संरक्षित मवेशी की मौत होने पर शुक्रवार को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। गोरक्षा दल के प्रमुख ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग प्रशासनिक अफसरों की है।



रनियां नगर पंचायत क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा मार्ग पर स्थित एक बंद फैक्टरी में तीन माह पहले करीब दो सौ संरक्षित मवेशियों को ग्रामीणों ने बंद कर दिया था। यहां मवेशियों को हरा चारा, भूसा, पानी देने व देखभाल की जिम्मेदारी रनियां नगर पंचायत तथा पशुचिकित्सा अधिकारी को दी गई थी। यहां 15 जनवरी को एक संरक्षित मवेशी की मौत हो गई।



इसके बाद शव को बिना पोस्टमार्टम कराए दफन करने की जानकारी पर गोरक्षा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। शुक्रवार को एक और मवेशी की मौत की जानकारी पर गोरक्षा दल के प्रमुख आदित्य शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ रनियां पहुंचे। मौके पर एक गोवंश का शव पड़ा हुआ था। उसे देखकर लग रहा था कि कुछ दिनों पहले उसकी मौत हो गई थी।


कुत्तों ने शव को नोच डाला था। इस पर गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रनियां ईओ पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर एसडीएम सदर भूमिका यादव, सीओ सदर प्रभात कुमार, ईओ रनियां शालिनी त्रिपाठी, थाना प्रभारी कपिल दुबे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। दो घंटे की जद्दोजहद के बाद गोरक्षक शव उठाने को तैयार हुए।


एसडीएम सदर भूमिका यादव ने बताया कि दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई, दो दिन में सभी मवेशियों को स्थायी गोशाला में भेजने व शिफ्ट किए गए मवेशी व मृतकों के बारे में जानकारी देने की बात दल के लोगों ने कही है। गोरक्षा दल के प्रमुख आदित्य शुक्ला ने तीन नामजद व अज्ञात कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने व जांच कराने की बात कहते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। इसकी जांच कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed