न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Mon, 06 Sep 2021 09:55 AM IST
कानपुर नगर में डेंगू के 16 रोगी और मिले हैं। इसके साथ ही डेंगू रोगियों की संख्या 40 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कई जगह शिविर लगाकर बुखार के रोगियों की जांच की। शिविरों में 223 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं।
इनके सैंपल जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजे गए हैं। क्षेत्र में मलेरिया की जांच की गई, लेकिन सभी सैंपल निगेटिव निकले। कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली गांव में 11 और टिकरा में एक रोगी की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है।
बिल्हौर ब्लॉक के अनूप पुरवा में दो डेंगू पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ नगरीय क्षेत्र में जूही बस्ती में एक, बादशाही नाका में एक रोगी की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि कुरसौली के अलावा अनूपपुरवा में स्थिति देखी गई। 778 बुखार के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कुरसौली के 26 घरों में डेंगू का लार्वा
कुरसौली गांव के 234 घरों में जांच की गई। 26 घरों और 32 जल पात्रों में डेंगू का लार्वा पाया गया। यहां के शिविर में 116 रोगी देखे गए और 52 का सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजा गया है। अनूपपुरवा में 78 रोगी देखे गए। यहां 30 का सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कराया गया। अब नगर में कुल डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 40 हो गई है।
विस्तार
कानपुर नगर में डेंगू के 16 रोगी और मिले हैं। इसके साथ ही डेंगू रोगियों की संख्या 40 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कई जगह शिविर लगाकर बुखार के रोगियों की जांच की। शिविरों में 223 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं।
इनके सैंपल जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजे गए हैं। क्षेत्र में मलेरिया की जांच की गई, लेकिन सभी सैंपल निगेटिव निकले। कल्याणपुर ब्लॉक के कुरसौली गांव में 11 और टिकरा में एक रोगी की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है।
बिल्हौर ब्लॉक के अनूप पुरवा में दो डेंगू पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ नगरीय क्षेत्र में जूही बस्ती में एक, बादशाही नाका में एक रोगी की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि कुरसौली के अलावा अनूपपुरवा में स्थिति देखी गई। 778 बुखार के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कुरसौली के 26 घरों में डेंगू का लार्वा
कुरसौली गांव के 234 घरों में जांच की गई। 26 घरों और 32 जल पात्रों में डेंगू का लार्वा पाया गया। यहां के शिविर में 116 रोगी देखे गए और 52 का सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजा गया है। अनूपपुरवा में 78 रोगी देखे गए। यहां 30 का सैंपल डेंगू जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कराया गया। अब नगर में कुल डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 40 हो गई है।