न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 08 Oct 2021 06:35 PM IST
गोरखपुर में मारे गए कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता प्रकरण में निलंबित और फरार चल रहे पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित किया गया है। गोरखपुर से थाना रामगढ़ ताल में तैनात सभी छह पुलिसकर्मियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसटीएफ और पुलिस टीम फरार हत्यारोपियों की तलाश में यूपी के छह जिलों में लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल अभी तक किसी का सुराग नहीं लगा है।
मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने तत्कालीन थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में दोषी पाए जाने पर सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी ने निरीक्षक जगत नारायण सिंह निवासी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, एस आई अक्षय कुमार मिश्रा निवासी थाना नरही जनपद बलिया, उप निरीक्षक विजय यादव निवासी थाना बक्सा जनपद जौनपुर, उपनिरीक्षक राहुल दुबे निवासी थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर, मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव निवासी थाना परिसर जनपद गाजीपुर, आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार निवासी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के खिलाफ इनाम घोषित किया है।
क्या है पूरा मामला
गोरखपुर के एक होटल में 27 सितंबर की रात पुलिस की दबिश के बाद मनीष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मनीष के साथ होटल में रुके उनके दोस्त हरियाणा के गुरुग्राम निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि वे होटल कृष्णा पैलेस के अपने रूम नंबर 512 में सो रहे थे। देर रात पुलिसवालों ने दरवाजा खुलवाया और आईडी चेक करने लगे। मनीष ने देर रात की जांच पर सवाल उठाए तो पुलिसवाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। अरविंद का आरोप है कि पुलिस वाले शराब के नशे में भी थे। देर रात में की जा रही चेकिंग को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने मनीष को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई।
जिन पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित किया गया है वह सभी निलंबित चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के साथ छह टीमें लगाई गई हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
- रवीना त्यागी, डीसीपी साउथ
विस्तार
गोरखपुर में मारे गए कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता प्रकरण में निलंबित और फरार चल रहे पुलिसकर्मियों पर इनाम घोषित किया गया है। गोरखपुर से थाना रामगढ़ ताल में तैनात सभी छह पुलिसकर्मियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसटीएफ और पुलिस टीम फरार हत्यारोपियों की तलाश में यूपी के छह जिलों में लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल अभी तक किसी का सुराग नहीं लगा है।
मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने तत्कालीन थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में दोषी पाए जाने पर सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी ने निरीक्षक जगत नारायण सिंह निवासी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, एस आई अक्षय कुमार मिश्रा निवासी थाना नरही जनपद बलिया, उप निरीक्षक विजय यादव निवासी थाना बक्सा जनपद जौनपुर, उपनिरीक्षक राहुल दुबे निवासी थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर, मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव निवासी थाना परिसर जनपद गाजीपुर, आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार निवासी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के खिलाफ इनाम घोषित किया है।