{"_id":"5ff31d343b3aac48103942cc","slug":"robber-gauri-asked-for-extortion-again-in-chitrakoot","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चित्रकूट: डाकू गौरी ने फिर मांगी रंगदारी, सरकारी काम भी रोका, दो लोगों को बंदूक की बटों से जमकर पीटा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चित्रकूट: डाकू गौरी ने फिर मांगी रंगदारी, सरकारी काम भी रोका, दो लोगों को बंदूक की बटों से जमकर पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 04 Jan 2021 07:23 PM IST
चित्रकूट जिले के मानिकपुर में एक सप्ताह के अंदर साढ़े पांच लाख के इनामी डाकू गौरी यादव गैंग ने रंगदारी वसूलने के लिए डाई चेकडैम के निर्माण कार्य को रविवार को रुकवाकर चार लाख रुपये की मांग की। इस दौरान वन विभाग के दो वन वाचरों को गैंग के सदस्यों ने बंदूक की बटों से पीटा और मजदूरों को धमकाकर भगा दिया।
रंगदारी देने के बाद ही काम शुरू करने की चेतावनी दी है। उधर, वन विभाग के अधिकारियों ने बहिलपुरवा थाने में जल्द ही तहरीर देने की बात कही है। दो वन वाचरों की पिटाई की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल वाचरों को मानिकपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मजदूरों से पूछताछ की। साथ ही वनकर्मियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के ददरी वन बीट क्षेत्र में डाई चेकडैम का निर्माण कार्य हो रहा है।
रविवार की शाम को मनरेगा के तहत दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। कुछ देर बाद ही आधा दर्जन असलहाधारी डाकू पहुंचे और मजदूरों को धमकाते हुए काम बंद करा दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद वन विभाग के वाचर जमुनिहाई निवासी मथुरा प्रसाद और बेलहरी के बंशीधर को पकड़ कर बंदूक की बटों से पीटा।
वन कर्मियों की पिटाई कर रहे डाकुओं ने अपने आप को डाकू गौरी यादव गैंग का सदस्य बताया। डाकुओं ने चार लाख रुपये की रंगदारी पहुंचाने के बाद ही काम शुुरू करने की धमकी देते हुए चले गए। डाकुओं के जाने के बाद पिटाई से घायल वन वाचरों ने मोबाइल से अफसरों को जानकारी दी।
सूचना पर मौके पर डीएफओ कैलाश प्रकाश और मारकुंडी वन रेंजर रमेश यादव अन्य अफसरों और कर्मियों के साथ पहुंचे। बहिलपुरवा थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। डीएफओ ने बताया कि डाकू गौरी गैंग ने रंगदारी मांगने के लिए वारदात की है।
इसकी जानकारी एसपी अंकित मित्तल को दी गई है। रेंजर रमेश यादव ने बताया कि दोनों घायल वन वाचरों को इलाज के बाद गांव भेज दिया गया है। उधर, एसओ ने बताया कि अभी तक घायलों या वन विभाग की ओर से तहरीर नहीं मिली है। डकैतों के खिलाफ अभियान पहले से चल रहा है। गौरतलब है कि इसी सप्ताह में डाकू गौरी गैंग ने भाजपा नेता व ठेकेदार से सड़क का काम रुकवाकर साढे़ सात लाख की रंगदारी मांगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।