लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   murder of a brother in auraiya

लॉकडाउन में घर लौटे छोटे भाई की बड़े भाई ने सरिया से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या, पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, औरैया Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 18 May 2021 07:32 PM IST
सार

औरैया जिले में मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

murder of a brother in auraiya
मृतक की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

औरैया के कोतवाली क्षेत्र के कटरा गांव में हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में भाइयों में झगड़ा हो गया। नशे में धुत छोटे भाई के अपशब्द कहने से गुस्साए बड़े भाई ने उस पर सरिये से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इसमें गंभीर रूप से घायल छोटे भाई की मौत हो गई।


पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कटरा निवासी उमेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे उसका बड़ा बेटा सनोज घर के बाहर लगे सरकारी हैंडपंप पर नहा रहा था। इसी बीच छोटा बेटा प्रमेश वहां पहुंच गया।

 

पानी भरने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। नशे में प्रमेश ने बड़े भाई सनोज को अपशब्द कहे। इससे नाराज होकर सनोज ने उसे धक्का दे दिया तो प्रमेश हमलावर हो गया। गुस्से में आगबबूला सनोज घर से सरिया ले आया और प्रमेश पर कई वार कर दिए। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया।

परिजन प्रमेश को गंभीर हालत में बिधूना स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई अनुज कुमार ने बड़े भाई सनोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था। उसे भिखरा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लॉकडाउन में लुधियाना से आया था गांव
पिछले वर्ष लॉकडाउन शुरू होते ही घर के हालात बिगड़ते देख प्रमेश पत्नी सुषमा के साथ गांव कटरा आ गया था। दोनों के कोई संतान न होने पर वह मां-बाप के साथ रहकर उनकी सेवा कर रहा था। मां राममूर्ति ने बताया कि बहू बीमार रहती थी। लुधियाना में गन्ने का रस बेचकर प्रमेश ने पत्नी का इलाज कराया था। गांव आने के बाद वह पिता के साथ मिलकर खेती कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed