फर्रुखाबाद जिले में मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव हथौडा निवासी मुकेश (36) शुक्रवार रात को रिश्तेदारी में दावत खाने गांव के कुछ लोगों के साथ बोलेरो से गया था। वहां से वापस आते वक्त मुकेश की बोलेरो में ही मौत हो गई। उसके साथियों ने परिजनों को सूचना दी।
इस पर परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मुकेश की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दावत में अधिक शराब पीने के बाद मुकेश की हालत बिगड़ी थी।