पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मूसानगर। कस्बे में तीन दुकानों में मंगलवार को छापा मारकर पुलिस ने घरेलू गैस सिलिंडर से अवैध रीफिलिंग कर रहे दो दुकानदार व एक कार मालिक को गिरफ्तार किया है। उनके पास से रीफिलिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान, तराजू-बांट आदि बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि कस्बे में बड़े पैमाने पर घरेलू सिलिंडर से अवैध रीफिलिंग के कारोबार व घरेलू सिलिंडर की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। मंगलवार को मुगल रोड स्थित गौसगंज निवासी शंकर सिंह दुकान में थाना कुरारा-हमीरपुर के बिलौटा निवासी लक्ष्मण की कार में घरेलू गैस सिलिंडर से रीफिलिंग कर रहा था।
उसकी दुकान में 13 बड़े घरेलू, चार छोटे सिलिंडर, एक इलेक्ट्रानिक कांटा, रीफिलिंग किट और संजय गुप्ता उर्फ गुडडू की दुकान से पांच घरेलू गैस सिलिंडर मिले हैं। वहीं, पास में ही इंद्रपाल की दुकान से 16 घरेलू व दो छोटे सिलिंडर, एक तराजू, बांट व रीफिलिंग किट मिली है। दुकानदार शंकर सिंह, इंद्रपाल व कार मालिक लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, तीसरा दुकानदार संजय गुप्ता उर्फ गुडडू मौके से फरार हो गया। बरामद सामान को कस्बा स्थित गैस एजेंसी के सुपुर्द किया गया है। इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी सुमल्लिका सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। आदेशानुसार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।
मूसानगर। कस्बे में तीन दुकानों में मंगलवार को छापा मारकर पुलिस ने घरेलू गैस सिलिंडर से अवैध रीफिलिंग कर रहे दो दुकानदार व एक कार मालिक को गिरफ्तार किया है। उनके पास से रीफिलिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान, तराजू-बांट आदि बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि कस्बे में बड़े पैमाने पर घरेलू सिलिंडर से अवैध रीफिलिंग के कारोबार व घरेलू सिलिंडर की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। मंगलवार को मुगल रोड स्थित गौसगंज निवासी शंकर सिंह दुकान में थाना कुरारा-हमीरपुर के बिलौटा निवासी लक्ष्मण की कार में घरेलू गैस सिलिंडर से रीफिलिंग कर रहा था।
उसकी दुकान में 13 बड़े घरेलू, चार छोटे सिलिंडर, एक इलेक्ट्रानिक कांटा, रीफिलिंग किट और संजय गुप्ता उर्फ गुडडू की दुकान से पांच घरेलू गैस सिलिंडर मिले हैं। वहीं, पास में ही इंद्रपाल की दुकान से 16 घरेलू व दो छोटे सिलिंडर, एक तराजू, बांट व रीफिलिंग किट मिली है। दुकानदार शंकर सिंह, इंद्रपाल व कार मालिक लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, तीसरा दुकानदार संजय गुप्ता उर्फ गुडडू मौके से फरार हो गया। बरामद सामान को कस्बा स्थित गैस एजेंसी के सुपुर्द किया गया है। इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी सुमल्लिका सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। आदेशानुसार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी।