पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर लोगों का उत्साह इस कदर था मानो हर कोई खुद चुनाव लड़ रहा हो। अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ बड़े नेताओं के खेमे की हर एक सूचना लोग अपने फेसबुक, ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते रहे।
आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. संदीप शुक्ला के मुताबिक सोशल मीडिया पर चुनावी खुमार का आलम यह था कि बुधवार रात 12 बजे से लेकर गुरुवार रात नौ बजे तक करीब 20 करोड़ पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर लोगों ने कर दिए।
एक तरफ लोग मोदी को जीत का नायक बताने में जुटे तो विपक्षी नेताओं का अलग-अलग तरह का मीम, चुटकुले शेयर कर उनपर तंज कसा। सबसे ज्यादा मीम राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती, अरविंद केजरीवाल के शेयर हुए।
- मोदी इज नॉट फेंकू... इट्स उखाड़ फेंकू..... ठीक है
- राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी
विपक्ष के लोग अबतक समझ नहीं पा रहे कि ईवीएम मशीन थी या वॉशिंग मशीन... ऐसी धुलाई कौन करता है भाई...!
एक अन्य मीम में पूरी विपक्ष एक साथ बोलते हुए दिखाई देती है कि ईवीएम हैक हुआ है... इसी में दूसरी फोटो में सैम पित्रोदा कहते हैं कि अब हुआ तो हुआ...
अमित शाह की फोटो शेयर करते हुए लोगों ने लिखा है कि देश विदेश में कहीं भी सरकार बनाने के लिए संपर्क करें.... मोटा भाऊ, गुजरात वाले
श्याम जी त्रिपाठी यूपीए गठबंधन के सभी नेताओं की एक साथ तस्वीर को मीम के रूप में शेयर करते हुए लिखते हैं कि अत्यंत दुख:द समाचार... देश ने एक साथ 22 प्रधानमंत्री खो दिए और हम लोग अब ताउम्र नहीं जान पाएंगे कि सामूहिक बारात में दूल्हा कौन था...?
मोदी के बाद मुझे भी थैंक्यू बोल दो
बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भाजपा की जीत के लिए मोदी के बाद लोग मुझे भी थैंक्यू बोल सकते हैं क्योंकि भाजपा के लिए सोशल मीडिया पर मैंने भी जमकर प्रचार किया था।
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर लोगों का उत्साह इस कदर था मानो हर कोई खुद चुनाव लड़ रहा हो। अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ बड़े नेताओं के खेमे की हर एक सूचना लोग अपने फेसबुक, ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते रहे।
आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. संदीप शुक्ला के मुताबिक सोशल मीडिया पर चुनावी खुमार का आलम यह था कि बुधवार रात 12 बजे से लेकर गुरुवार रात नौ बजे तक करीब 20 करोड़ पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर लोगों ने कर दिए।
मीम और चुटकुले हुए शेयर
एक तरफ लोग मोदी को जीत का नायक बताने में जुटे तो विपक्षी नेताओं का अलग-अलग तरह का मीम, चुटकुले शेयर कर उनपर तंज कसा। सबसे ज्यादा मीम राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती, अरविंद केजरीवाल के शेयर हुए।
- मोदी इज नॉट फेंकू... इट्स उखाड़ फेंकू..... ठीक है
- राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी
ईवीएम मशीन थी या वॉशिंग मशीन... ऐसी धुलाई कौन करता है भाई
विपक्ष के लोग अबतक समझ नहीं पा रहे कि ईवीएम मशीन थी या वॉशिंग मशीन... ऐसी धुलाई कौन करता है भाई...!
एक अन्य मीम में पूरी विपक्ष एक साथ बोलते हुए दिखाई देती है कि ईवीएम हैक हुआ है... इसी में दूसरी फोटो में सैम पित्रोदा कहते हैं कि अब हुआ तो हुआ...
अमित शाह की फोटो शेयर करते हुए लोगों ने लिखा है कि देश विदेश में कहीं भी सरकार बनाने के लिए संपर्क करें.... मोटा भाऊ, गुजरात वाले
देश ने एक साथ 22 प्रधानमंत्री खो दिए
श्याम जी त्रिपाठी यूपीए गठबंधन के सभी नेताओं की एक साथ तस्वीर को मीम के रूप में शेयर करते हुए लिखते हैं कि अत्यंत दुख:द समाचार... देश ने एक साथ 22 प्रधानमंत्री खो दिए और हम लोग अब ताउम्र नहीं जान पाएंगे कि सामूहिक बारात में दूल्हा कौन था...?
मोदी के बाद मुझे भी थैंक्यू बोल दो
बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भाजपा की जीत के लिए मोदी के बाद लोग मुझे भी थैंक्यू बोल सकते हैं क्योंकि भाजपा के लिए सोशल मीडिया पर मैंने भी जमकर प्रचार किया था।