कन्नौज। पहली अगस्त से मतदाता सूची को आधार से जोड़ने का अभियान चल रहा है। सभी मतदाताओं के घर जाकर बूथ लेविल अधिकारी (बीएलओ) आधार नंबर एकत्र कर रहे हैं। उसके बाद फार्म छह बी भरा जा रहा है। इसमें नौ सितंबर तक चले अभियान में कन्नौज प्रदेश में 9वें स्थान पर है। कुल 41.80 फीसदी मतदाताओं ने आधार दे दिए हैं।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार ने बताया कि कन्नौज ने टॉप टेन जिलों में जगह बना ली है। अगर मतदाताओं का इसी तरह सहयोग बना रहा, तो समय से पहले ही आधार एकत्र करने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि आगरा, कानपुर नगर, बरेली, गोरखपुर, उन्नाव, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, मथुरा, अयोध्या, वाराणसी, रायबरेली, रामपुर व सहारनपुर जिले भी मतदाताओं से आधार लेने में कन्नौज से काफी पीछें हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि कुल 12 71117 मतदाताओं में से 531353 मतदाताओं ने आधार दे दिए हैं। कुल मतदाताओं का यह प्रतिशत 41.80 है। कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र के 58.87 फीसदी मतदाताओं ने आधार नंबर दे दिए हैं, तिर्वा से 35.69 और छिबरामऊ से 31.03 फीसदी ही मतदाताओं ने आधार दिए हैं।
---------------
आधार देने में प्रदेश के टॉप टेन जनपद
जनपद आधार प्रतिशत
हमीरपुर 62.14
देवरिया 48.64
बुलंदशहर 46.88
हाथरस 46.70
पीलीभीत 46.28
महोबा 42.88
अंबेडकरनगर 41.49
एटा 41.69
कन्नौज 41.62
बाराबंकी 40.24
-------------------------
यूपी के 10 फिसड्डी जनपद
जनपद आधार प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर 08.47
हापुड़ 14.45
लखनऊ 15.29
शाहजहांपुर 15.58
प्रतापगढ़ 16.56
हरदोई 16.83
गाजियाबाद 17.12
गोंडा 18.61
फिरोजाबाद 19.55
सिद्धार्थनगर 19.74