तिर्वा (कन्नौज)। डाक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में भर्ती एक महिला मरीज की शनिवार की शाम मौत हो गई। मौत से उत्तेजित महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। बाद में सीएमएस के समझाने पर परिवार के लोग महिला के शव को घर ले गए।
कन्नौज के हाजीगंज मोहल्ले के निवासी मोहम्मद कमाल की पत्नी फरजाना बी (50) को गाल ब्लेडर की बीमारी थी। गत 14 मई को उन्होंने मेडिकल कालेज जाकर अपना उपचार कराया। चिकित्सकों ने उन्हें आपरेशन कराने की सलाह देते हुए उन्हें सर्जरी वार्ड में वेड नंबर 31 पर भर्ती कर लिया गया। गत 24 मई को चिकित्सकों ने उनका आपरेशन किया। आपरेशन के बाद भी उनकी हालत में सुधार न होने पर लगातार मेडिकल कालेज में ही उपचार चल रहा था। शनिवार की शाम 4.30 पर फरजाना ने दम तोड़ दिया। इस पर परिवार के लोग गदर काटने लगे। शोर-शराबा सुनकर प्रभारी सीएमएस आईए अंसारी भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोग चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। बाद में सीमएस के समझाने पर परिजन शांत होकर मृतका को अपने घर ले गए। इस मामले में सीएमएस का कहना है कि महिला को डाइबिटीज थी। सर्जरी के बाद डाइबिटीज पर कंट्रोल न होने के कारण उसकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। शुगर बढ़ने पर ही शाम को उसे दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई।