झांसी। दालों के दाम उतरने की जगह चढ़ते ही जा रहे हैं। उड़द 110 - 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक के फुटकर भावों में पहुंच गई है। वहीं, तेल के दामों ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्याज भी लोगों के आंसू निकालने में लगा हुआ है। उसके भाव उतर नहीं रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से खाद्य सामग्री के दामों में लगातार उतार चढ़ाव तेजी से बना हुआ है। लेकिन दालों के भाव उतरने की जगह, चढ़ते ही जा रहे हैं। 15 दिन पहले तक उड़द 90 रुपये प्रति किलो बिक रही थी जो अब 110 रुपये में मिल रही है।
इसके साथ ही मूंग, मसूर, चना व अरहर के दामों में भी 5 से 10 रुपये एकाएक बढे़ हैं। हालांकि हरी इलायची के दाम छह हजार रुपये से अब चार हजार रुपये तक आ गए हैं। तेल के दाम भी 5 रुपये तक बढे़ हैं। किराना व्यापारी प्रभु दयाल साहू, चंद्र प्रकाश नैनवानी ने बताया कि उड़द सहित अन्य दालों के भाव में बढ़ोत्तरी की वजह पैदावर कम होना है। झांसी में दिल्ली और अन्य इलाकों से यह दालें आती हैं।
खाद्यान्न वस्तुओं के भाव फुटक र में प्रति किलो
---------------------------------------
वस्तु वर्तमान दाम 15 दिन पहले भाव
उड़द 110 से 120 90
अरहर 95 90 से 92
मूंग 85 से 90 78 से 80
चना 60 52
मसूर 60 55
शक्कर 37 38
मैदा 28 27
बेसन 70 70
आटा 24 से 26 22 से 23
पैकिंग में रिफाइंड 85 से 90 80 से 85
सरसों का तेल 90 से 105 90 से 95
सब्जियों के भाव प्रति किलो
----------------------------
प्याज 60 से 70 70 से 100
आलू 30 20 से 25
लौकी 30 40
टमाटर 20 से 30 40 से 60
कद्दू 30 40
मटर 30 से 40 50 से 60
करेला 80 40 से 50
मिर्ची 20 40
झांसी। दालों के दाम उतरने की जगह चढ़ते ही जा रहे हैं। उड़द 110 - 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक के फुटकर भावों में पहुंच गई है। वहीं, तेल के दामों ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्याज भी लोगों के आंसू निकालने में लगा हुआ है। उसके भाव उतर नहीं रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से खाद्य सामग्री के दामों में लगातार उतार चढ़ाव तेजी से बना हुआ है। लेकिन दालों के भाव उतरने की जगह, चढ़ते ही जा रहे हैं। 15 दिन पहले तक उड़द 90 रुपये प्रति किलो बिक रही थी जो अब 110 रुपये में मिल रही है।
इसके साथ ही मूंग, मसूर, चना व अरहर के दामों में भी 5 से 10 रुपये एकाएक बढे़ हैं। हालांकि हरी इलायची के दाम छह हजार रुपये से अब चार हजार रुपये तक आ गए हैं। तेल के दाम भी 5 रुपये तक बढे़ हैं। किराना व्यापारी प्रभु दयाल साहू, चंद्र प्रकाश नैनवानी ने बताया कि उड़द सहित अन्य दालों के भाव में बढ़ोत्तरी की वजह पैदावर कम होना है। झांसी में दिल्ली और अन्य इलाकों से यह दालें आती हैं।
खाद्यान्न वस्तुओं के भाव फुटक र में प्रति किलो
---------------------------------------
वस्तु वर्तमान दाम 15 दिन पहले भाव
उड़द 110 से 120 90
अरहर 95 90 से 92
मूंग 85 से 90 78 से 80
चना 60 52
मसूर 60 55
शक्कर 37 38
मैदा 28 27
बेसन 70 70
आटा 24 से 26 22 से 23
पैकिंग में रिफाइंड 85 से 90 80 से 85
सरसों का तेल 90 से 105 90 से 95
सब्जियों के भाव प्रति किलो
----------------------------
प्याज 60 से 70 70 से 100
आलू 30 20 से 25
लौकी 30 40
टमाटर 20 से 30 40 से 60
कद्दू 30 40
मटर 30 से 40 50 से 60
करेला 80 40 से 50
मिर्ची 20 40