कार के नाम पर हड़पे साढ़े पांच लाख, रिपोर्ट दर्ज
झांसी। थाना नवाबाद पुलिस ने कार के नाम पर साढ़े पांच हजार लाख रुपये हड़पने के मामले मेें रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली के छनियापुरा निवासी शकील अली ने फिरोजाबाद के लेवर कॉलोनी निवासी नीरज आर्या व नीरज शर्मा ने अपनी कार का सौदा पांच लाख 60 हजार रुपये में किया था जिसके तहत एक लाख रुपये 60 हजार रुपये नगद व चार लाख रुपये आटीजीएस के जरिये बैंक के खाते मेें ट्रांसफर कर दिए थे। आरोप है कि बैंक का लोन न चुका पाने से स्वयं हड़प लिया। 20 को इस मामले में दोनों इलाहाबाद बैंक चौराहा पहुंचे। जहां विवाद के चलते दोनाें ने मारपीट कर गालीगलौैज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।