डॉ. राजेंद्र प्रसाद कन्य इंटर कॉलेज में नहीं पहुंची कोरोना जांच टीम। अमर उजाला
झांसी। कोरोना जांच के नाम पर कई जगह खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सूची में जहां-जहां टीमों को जांच के लिए लक्ष्य दिया था, वहां जाकर अमर उजाला ने पड़ताल की। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, विकास भवन, आरटीओ, सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज में तो टीम मिलीं लेकिन राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, बीआईसी में दोपहर तक कोई भी जांच के लिए नहीं पहुंचा था।
मंगलवार को टीम ने कई जांच स्थलों पर जाकर पड़ताल की। स्वास्थ्य विभाग ने 26 टीमों को 1500 जांचों का लक्ष्य दिया था। इन टीमों को जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज, एसएफसी, सेंट मार्क्स, सीकेसी, बीआईसी, सन इंटरनेशनल स्कूल, कस्तूरबा गांधी कोछाभांवर, सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज, जीआईसी, सीबीएम, आर्यकन्या, मॉर्डन स्कूल, आरटीओ, यूनिवर्सिटी, विकास भवन, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज, भानी देवी समेत विभिन्न स्थानों पर जांच के लिए जाना था। अमर उजाला की टीम ने कई स्थानों पर जाकर हकीकत जानी। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, बीआईसी में दोपहर एक बजे तक कोई भी टीम जांच के लिए नहीं पहुंची।
एक टीम पर सात जगह का भार, दोपहर दो बजे स्कूल पहुंचा दल
जिन जगहों पर जांच टीम के सदस्य मिले, उन्होंने बताया कि एक टीम पर सात-सात जगहों का भार दे रखा है। इतने ज्यादा स्थलों पर समय पर एक साथ पहुंचना टीम के लिए संभव नहीं हो पाता है। यह टीम सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज भी दोपहर लगभग दो बजे कोरोना जांच करने पहुंची। तब तक स्कूली बच्चे घर जा चुके थे।
ये बोली जनता
.....................
सुबह से दोपहर एक बजे तक कोई भी टीम कोरोना जांच के लिए लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज या आसपास के क्षेत्र में नहीं आई है। यदि आती तो मैं खुद जांच कराता। - अर्पित सविता, पानी वाली धर्मशाला।
आज क्या लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज के पास तो कई दिनों से कोरोना जांच के लिए कोई टीम नहीं आई है। कई महीने पहले जरूर टीम जांच के लिए आई थी। - अमित वर्मा, पानी वाली धर्मशाला।
राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज या आसपास सुबह से कहीं पर भी कोरोना जांच नहीं हुई है। जांच हो रही होती तो कई लोग जरूर अपना सैंपल देकर कोविड टेस्ट कराते। - जीतू यादव, नृसिंह राव टौरिया।
राजेंद्र प्रसाद स्कूल के पास ही मेरी दुकान है। दिनभर से यहीं बैठा हुआ हूं लेकिन कोई भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच के लिए नहीं दिखाई दी है। - एस खान, नृसिंह राव टौरिया।
दिनभर से बीआईसी के सामने से कई बार निकला हूं लेकिन यहां कोई भी टीम जांच के लिए बैठी नहीं दिखी। दोपहर के सवा एक बजे क्या आएगी? - अर्पित श्रीवास्तव, मोनीबाबा।
तीन-चार महीने पहले कोरोना की जांच के लिए टीम आई थी। वो गेट पर ही बैठक जांच करती थी। मगर मंगलवार को कोई भी टीम अब तक नहीं दिखी है। - राजीव गुप्ता, बीआईसी।
समय: 12:50
स्थान: राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज।
यहां पर स्कूल तो खुला हुआ था मगर कोविड की जांच के लिए कोई नहीं आया। आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार तो छोड़िए कई सप्ताह से यहां जांच के लिए कोई टीम आई ही नहीं है। लंबे समय पहले जरूर स्कूल के स्टाफ की जांच हुई थी।
समय: 01:00
स्थान: लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज।
स्वास्थ्य विभाग की सूची में यहां पर भी टीम को जांच के लिए भेजा गया था। मगर स्कूल के स्टाफ से लेकर दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों ने भी बताया कि कोई भी टीम जांच के लिए नहीं आई है। कुछ ने कहा कि टीम आती तो जांच कराते।
समय: 01:15
स्थान: बीआईसी
बीआईसी के बाहर भी मौके पर कोरोना जांच के लिए कोई टीम नहीं इस समय नहीं थी। आसपास पूछताछ में भी लोगों ने बताया कि सुबह से कोई टीम नहीं आई है। पहले जब भी टीम आई तो बीआईसी के अंदर गेट पर बैठती थी, वहीं जांच करती थी।
मामले की जांच कराई जाएगी। यदि तय स्थानों पर टीम कोरोना जांच के लिए नहीं पहुंच रही हैं तो यह गंभीर मामला है। इस मामले में दोषी मिलने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - सुभाषचंद्र शर्मा, मंडलायुक्त।
झांसी। कोरोना जांच के नाम पर कई जगह खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सूची में जहां-जहां टीमों को जांच के लिए लक्ष्य दिया था, वहां जाकर अमर उजाला ने पड़ताल की। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, विकास भवन, आरटीओ, सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज में तो टीम मिलीं लेकिन राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, बीआईसी में दोपहर तक कोई भी जांच के लिए नहीं पहुंचा था।
मंगलवार को टीम ने कई जांच स्थलों पर जाकर पड़ताल की। स्वास्थ्य विभाग ने 26 टीमों को 1500 जांचों का लक्ष्य दिया था। इन टीमों को जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज, एसएफसी, सेंट मार्क्स, सीकेसी, बीआईसी, सन इंटरनेशनल स्कूल, कस्तूरबा गांधी कोछाभांवर, सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज, जीआईसी, सीबीएम, आर्यकन्या, मॉर्डन स्कूल, आरटीओ, यूनिवर्सिटी, विकास भवन, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज, भानी देवी समेत विभिन्न स्थानों पर जांच के लिए जाना था। अमर उजाला की टीम ने कई स्थानों पर जाकर हकीकत जानी। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, बीआईसी में दोपहर एक बजे तक कोई भी टीम जांच के लिए नहीं पहुंची।
एक टीम पर सात जगह का भार, दोपहर दो बजे स्कूल पहुंचा दल
जिन जगहों पर जांच टीम के सदस्य मिले, उन्होंने बताया कि एक टीम पर सात-सात जगहों का भार दे रखा है। इतने ज्यादा स्थलों पर समय पर एक साथ पहुंचना टीम के लिए संभव नहीं हो पाता है। यह टीम सूरज प्रसाद इंटर कॉलेज भी दोपहर लगभग दो बजे कोरोना जांच करने पहुंची। तब तक स्कूली बच्चे घर जा चुके थे।
ये बोली जनता
.....................
सुबह से दोपहर एक बजे तक कोई भी टीम कोरोना जांच के लिए लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज या आसपास के क्षेत्र में नहीं आई है। यदि आती तो मैं खुद जांच कराता। - अर्पित सविता, पानी वाली धर्मशाला।
आज क्या लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज के पास तो कई दिनों से कोरोना जांच के लिए कोई टीम नहीं आई है। कई महीने पहले जरूर टीम जांच के लिए आई थी। - अमित वर्मा, पानी वाली धर्मशाला।
राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज या आसपास सुबह से कहीं पर भी कोरोना जांच नहीं हुई है। जांच हो रही होती तो कई लोग जरूर अपना सैंपल देकर कोविड टेस्ट कराते। - जीतू यादव, नृसिंह राव टौरिया।
राजेंद्र प्रसाद स्कूल के पास ही मेरी दुकान है। दिनभर से यहीं बैठा हुआ हूं लेकिन कोई भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच के लिए नहीं दिखाई दी है। - एस खान, नृसिंह राव टौरिया।
दिनभर से बीआईसी के सामने से कई बार निकला हूं लेकिन यहां कोई भी टीम जांच के लिए बैठी नहीं दिखी। दोपहर के सवा एक बजे क्या आएगी? - अर्पित श्रीवास्तव, मोनीबाबा।
तीन-चार महीने पहले कोरोना की जांच के लिए टीम आई थी। वो गेट पर ही बैठक जांच करती थी। मगर मंगलवार को कोई भी टीम अब तक नहीं दिखी है। - राजीव गुप्ता, बीआईसी।
समय: 12:50
स्थान: राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज।
यहां पर स्कूल तो खुला हुआ था मगर कोविड की जांच के लिए कोई नहीं आया। आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार तो छोड़िए कई सप्ताह से यहां जांच के लिए कोई टीम आई ही नहीं है। लंबे समय पहले जरूर स्कूल के स्टाफ की जांच हुई थी।
समय: 01:00
स्थान: लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज।
स्वास्थ्य विभाग की सूची में यहां पर भी टीम को जांच के लिए भेजा गया था। मगर स्कूल के स्टाफ से लेकर दुकानदारों और आसपास रहने वाले लोगों ने भी बताया कि कोई भी टीम जांच के लिए नहीं आई है। कुछ ने कहा कि टीम आती तो जांच कराते।
समय: 01:15
स्थान: बीआईसी
बीआईसी के बाहर भी मौके पर कोरोना जांच के लिए कोई टीम नहीं इस समय नहीं थी। आसपास पूछताछ में भी लोगों ने बताया कि सुबह से कोई टीम नहीं आई है। पहले जब भी टीम आई तो बीआईसी के अंदर गेट पर बैठती थी, वहीं जांच करती थी।
मामले की जांच कराई जाएगी। यदि तय स्थानों पर टीम कोरोना जांच के लिए नहीं पहुंच रही हैं तो यह गंभीर मामला है। इस मामले में दोषी मिलने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - सुभाषचंद्र शर्मा, मंडलायुक्त।