लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Two vicious robbers arrested in jaunpur police encounter both bullet shot in leg

Jaunpur: मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली, सराफा कारोबारी से लूट का सामान बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 20 Feb 2023 12:39 PM IST
सार

जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए। दोनों के पैर में गोली लगी है। 

Two vicious robbers arrested in jaunpur police encounter both bullet shot in leg
गोली लगने से घायल बदमाश - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए। अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में सफल रहा। पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ने हाल ही में सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूट की थी। कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस के साथ ही लूट के अन्य सामान बरामद हुए।



अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार रात को नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अढ़नपुर में सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। टीम गठित कर घटना की जांच कराई जा रही थी। रविवार देर रात एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ  नेवढ़िया, मछलीशहर थाने की पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रही थी।

बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिरी

इसी बीच बाइक सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बाइक सवार दो बदमाशों के पैर में लगी। फायरिंग करते हुए भागते समय बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस के पहुंचने से पहले एक बदमाश फरार हो गया।

घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्होंने अपना नाम मंगेश यादव निवासी गणेशपुर थाना बरसठी और राहुल यादव निवासी महमदपुर थाना मड़ियाहूं बताया। फरार बदमाश की पहचान रंजीत सरोज निवासी जमालिया थाना मडियाहूं के तौर पर हुई। घायल दोनों बदमाशों को मड़ियाहूं सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। 

क्या-क्या हुआ बरामद

बदमाशों के पास से एक बाइक बरामद की गई। इसके साथ ही आरोपी मंगेश यादव के पास से एक पिस्टल, कारतूस, खोखा, सोने के आभूषण, सोने की एक चेन, कान की सुई धागा, एक जोड़ी बाली, नथुनी, एक टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ। दूसरे आरोपी राहुल यादव के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा, एक बैग, तीन जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछिया, एक करधन, दो मोबाइल आदि बरामद हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed