चोरी के सात मोबाइल फोन सहित दो लोग पकड़े
कोतवाली हाथरस गेट पुलिस को मिली कामयाबी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
हाथरस। चोरी के मोबाइल फोन खरीद कर उन्हें बेचने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से सात मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने महेश शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी कुंडा और आगाज पुत्र गुड्डू खां निवासी किंदौली को गिरफ्तार किया है। महेश के पास से चार और आगाज के पास से तीन मोबाइल फोन चोरी के बरामद किए हैं।
यह दोनों शातिर आरोपी चोरी के मोबाइल फोनों को कम पैसे में खरीद कर उन्हें अधिक पैसों में आसपास के क्षेत्रों में बेच देते हैं। दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार, एसआई प्रमोद कुमार, भूपेंद्र सिंह, शीलेश कुमार, पंकज कुमार शामिल थे।