हाथरस: शहर में मधुगढी से नगर पालिका टीम व पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटवाते एसडीएम सदर।
- फोटो : HATHRAS
जेसीबी ने ढहाए कच्चे-पक्के निर्माण, खलबली
नगर पालिका की टीम ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
हाथरस। मथुरा रोड पर तालाब चौराहे से इगलास रेलवे फाटक तक बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। एसडीएम सदर के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। महाबली ने स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किया। कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों से टीम की नोकझोंक भी हुई। इस मौके पर जुर्माना भी वसूला गया। कुछ दुकानदार तो दुकानों पर शटर डालकर भाग गए।
डीएम के निर्देश पर शहर में से अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया जाता है। इसके बाद अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाता है। इस क्रम में बुधवार को मथुरा रोड पर तालाब चौराहे से इगलास रेलवे फाटक द्वारा पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इसके तहत अस्थायी रूप से बने अतिक्रमण को हटाया गया और अतिक्रमण का सामान भी जब्त किया गया। नगर पालिका की टीम ने महाबली की मदद से स्थायी बने अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। इस दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों से टीम की नोकझोंक भी हुई। अभियान को लेकर अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। इस दौरान कुछ दुकानदार तो दुकानों पर शटर डालकर भाग गए। टीम ने 12,300 रुपये जुर्माना वसूला। इस मौके पर ईओ डॉ. विवेकानंद, कोतवाली प्रभारी सदर आदि मौजूद थे।