न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
आईआईटी के विद्यार्थी ने कोविड हाथरस नामक एप बनाया है। इसमें कोविड से जुड़ी सभी सहायता हेल्पलाइन नंबर, ऑक्सीजन सर्विस, फूड सर्विस, प्लाज्मा एंड ब्लड डोनेशन सर्विस, हॉस्पिटल सर्विसेज आदि सभी जानकारी एक ही जगह देखने के लिए मिलेंगी। यह एप जीएलए विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र दुष्यंत चौधरी ने बनाया है।
दुष्यंत ने बताया कि जिले में किस जगह ऑक्सीजन सर्विस मिल रही है। किस जगह खाना वितरित हो रहा है और कौन कर रहा है, कौन प्लाज्मा और ब्लड डोनेट करने को तैयार है, हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता कहां-कहां है, यह सभी जानकारी इस ऐप में मिलेगी। इस एप को डाउनलोड करने के लिए बारकोड को स्कैन करना होगा।