न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासनी (हाथरस)
बुखार के प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एसपी सिंह एवं डॉ. एमआई आलम के नेतृत्व में गांव रामपुर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुखार से पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित कीं।
सीएमओ के निर्देश पर गांव में शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया गया। क्षेत्र के गांव रामपुर में भी घर-घर बुखार से पीड़ितों की चारपाई बिछी हुई हैं। हालांकि जानकारी होने पर स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव में मरीजाें की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर दवा वितरित कीं।
टीम ने संचारी रोग नियंत्रण के उद्देश्य से 62 घरों में सोर्स रिडक्शन फ्रिज, कूलर, गमले और घरों की छतों पर भरे हुए पानी के बर्तनों को खाली कराया। ओपीडी का कार्य करते हुए 52 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 10 मरीजों की मलेरिया की जांच और 10 मरीजों की डेंगू की जांच की गई। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में दवा का छिड़काव कराया गया। संवाद