न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को सुबह दस बजे से पसरट्टा बाजार स्थित जिला व शहर कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और बिना टीकाकरण के परीक्षाएं निरस्त कराने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन की सफलता के लिए रविवार को प्रदेश महासचिव व प्रभारी श्यामसुंदर उपाध्याय बिट्टू भैया ने जिला कांग्रेस के राधाकृष्ण कृपा भवन स्थित शिविर कार्यालय शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम के साथ बैठक की। इसमें धरने को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, जिला उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट, चौधरी धर्मवीर सिंह, आकाश पौरुष, बलवीर सिंह सूर्यवंशी, भानू चौहान, कपिल नरूला आदि मौजूद थे।