बंदर की घुड़की से डरा बच्चा छत से गिरा
कोतवाली हाथरस गेट के मोहल्ला श्रीनगर का मामला
शहर के मेंडू गेट पर सीढ़ियों से गिर एक बच्चा हुआ घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
हाथरस। शहर के श्रीनगर में बंदर की घुड़की से डरा बच्चा छत से गिर गया। वहीं मेंडू गेट पर सीढ़ियों से फिसल कर बच्चा घायल हो गया। दोनों ही बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
कोतवाली हाथरस गेट के मोहल्ला श्रीनगर में शाहिद का बेटा समीर छत पर खेल रहा था। इसी बीच वहां पर आए बंदरों ने उस पर हमला बोल दिया। जिससे बच्चा छत से नीचे गिर गया।
यह देख परिजनों के होश उड़ गए और फिर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मेंडू गेट निवासी विकास गुप्ता का पांच साल का बेटा शिवम गुप्ता सीढ़ियों से फिसल कर घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।