हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुन्नीखेड़ा के मजरा मलेहरा निवासी राजेश (27) खेती करता था। सोमवार की सुबह उसका शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक पुलिया के नीचे पड़ा मिला।
उधर से निकले ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक राजेश के गले में अंगोछा पड़ा था। परिजनों ने आरोप लगाने से इंकार किया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल वेनीमाधव त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।