लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   BAMS student shot dead in hardoi

मेडिकल छात्र की हत्या: पैर कार के अंदर व धड़ बाहर था, प्रधान के पति और उसके भाई पर हत्या की रिपोर्ट

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, हरदोई Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 14 Jun 2021 11:20 AM IST
सार

ग्रामीणों ने उसका शव कार की ड्राइविंग सीट से सड़क पर पड़ा देखा। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से एक तमंचा कारतूस और एक खोखा भी मिला है।

मृतक अंकित की फाइल फोटो
मृतक अंकित की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव नेवादा राघौपुर निवासी बीएएमएस (द्वितीय वर्ष) के छात्र की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसके माथे पर लगी है। छात्र का शव सोमवार की सुबह गांव से लगभग दो सौ मीटर दूर मटियामऊ रोड को जोड़ने वाले लिंक रोड पर मिला है। शव के पैर कार की चालक सीट के पास अंदर व धड़ बाहर था।


एसपी ने पहुंचकर घटना की जानकारी की। भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान के पति और उसके भाई पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। गांव नेवादा राघौपुर निवासी अंकित दीक्षित (28) फर्रुखाबाद के एक मेडिकल कालेज में बीएएमएस (द्वितीय वर्ष) का छात्र था। हरदोई के एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन के तौर पर कार्य करता था।


रविवार की रात वह हरदोई से अपनी कार से गांव जाने के लिए निकला था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव लिंक रोड पर पड़ा देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर एसपी अजय कुमार, एएसपी (पूर्वी) अनिल यादव, सीओ विशाल यादव मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाने के साथ ही वीडियोग्राफी भी की। अंकित का शव कार के दाहिनी ओर पड़ा था।
 

उसके पैरों के पास एक तमंचा, एक कारतूस और दो मोबाइल पड़ा मिला है। इसके अलावा कार से लैपटॉप और 40 रुपये नगद भी मिले हैं। अंकित के भाई शिवाकांत दीक्षित ने पुलिस को दी तहरीर में प्रधान के पति दुर्गेश उर्फ छुटकौनू व उसके भाई अवधेश उर्फ ललई से चुनावी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुर्गेेश और अवधेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। 

प्रधानी का चुनाव हार गई थी मृतक की भाभी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अंकित दीक्षित का बड़ा भाई आशीष दीक्षित वर्ष 2015 में ग्राम नेवादा से प्रधान निर्वाचित हुआ था। इस बार सीट महिला के लिए आरक्षित थी। आशीष की पत्नी प्राची दीक्षित और दुर्गेश की पत्नी रीना देवी चुनाव लड़ी थीं। चुनाव में प्राची हार गई थीं। चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। 

लगभग दो महीने बाद गांव जा रहा था अंकित
परिजनों ने बताया कि 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव का मतदान हुआ था। इसके बाद से अंकित गांव नहीं आया था। लगभग दो माह बाद अंकित अपने गांव जा रहा था। रविवार रात उसने अपनी मां को मोबाइल पर कॉल कर गांव आने की जानकारी दी थी, लेकिन गांव नहीं पहुंचा।

हत्या व आत्महत्या के बिंदु पर भी जांच
पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसमें हत्या और आत्महत्या का बिंदु भी शामिल हैं। एसपी अजय कुमार ने सीओ विशाल यादव को जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोई भी निर्दोष जेल नहीं भेजा जाएगा, जो दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;