पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अच्छेजा में कैंसर से दो मौत के बाद लोगों में भय
हापुड़। गांव अच्छेजा में कैंसर से 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौत से ग्रामीणों में भय है। यहां से गुजर रहे नाले के पानी को लेकर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। एक पखवाड़ा पूर्व नजदीक के गांव श्यामनगर में भी दो लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर अनदेखी का आरोप लगाया है।
गांव निवासी 70 वर्षीय राजवीर त्यागी व 45 वर्षीय राजपाल त्यागी बीते काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। इनका उपचार अलग अलग निजी अस्पतालों में चल रहा था, लेकिन दोनों ने ही 24 घंटे के अंदर दम तोड़ दिया। ग्रामीण राधेलाल त्यागी, संजय, सचिन आदि का कहना है कि गांव के पास से गुजर रहे नाले में हानिकारक प्रदूषण बह रहा है, जिसके चलते कैंसर जैसी बीमारी फैल रही हैं। श्यामनगर में भी एक पखवाड़ा पूर्व दो मौते कैंसर से हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजवीर सिंह का कहना है कि इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। टीम को गांव में भेजकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करायी जाएगी।