मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा
गढ़मुक्तेश्वर। लोकसभा चुनाव की मतगणना के चलते गढ़ सर्किल के तीनों थानों की पुलिस अलर्ट रही। पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र में गश्त करने के साथ ही जनपदीय बार्डर से जुड़े क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया।
लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान अफवाहें फैलने से रोकने और शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने के मकसद से गढ़ सर्किल क्षेत्र की पुलिस बृहस्पतिवार को पूरा दिन मुस्तैद रही। गढ़ क्षेत्र में नगर के मुख्य चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी आरके राठी के नेतृत्व में पुलिस बल ने अल्लाब्ख्शपुर, दौताई, अठसैनी, पौपाई, लोधीपुर, नानपुर समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गश्त करता रहा। इंस्पेक्टर आरके राठी और एसएसआई जयपाल सिंह रावत ने मेरठ रोड समेत हाइवे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बहादुरगढ़ क्षेत्र में भी संवेदनशील गांवों में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रही, पुलिस टीम भी सुबह से देर शाम तक गश्त करती रही। वहीं एसओ सिंभावली नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाइवे समेत वैट, देवली, रतूपुरा, हिम्मतपुर समेत विभिन्न गांवों में गश्त की। हाइवे पर गांव बक्सर फ्लाई ओवर, सिंभावली फ्लाई ओवर समेत विभिन्न स्थानों पर पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। सीओ अशोक शुक्ल ने बताया कि अफवाहें फैलाने और माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।