अन्य केंद्रों के ध्यानार्थ
12 दिसंबर से होगी दरोगा भर्ती परीक्षा
पेपर लीक होने की वजह से निरस्त हुई थी जुलाई में परीक्षा
सात परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा, तैयारियां पूरी
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर।
दरोगा, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2016 की नई तिथि घोषित हो गई है। पेपर लीक होने की वजह से जुलाई में परीक्षा निरस्त हो गई थी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच परीक्षा होगी। ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक होने पर पहले इसे स्थगित, फिर निरस्त कर दिया गया था। गोरखपुर में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से छह शहर में और एक परीक्षा केंद्र सहजनवां में बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने वर्ष 2016 में पुलिस में उप निरीक्षक, पीएसी के प्लाटून कमांडर और अग्निशमन विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के खाली चल रहे 3307 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। वर्ष 2016 में ही 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन लिखित परीक्षा हुई। 21 जुलाई की हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पहले 25 व 26 जुलाई की परीक्षा स्थगित की थी और फिर निरस्त कर दिया था। अब परीक्षा की नई तिथि घोषित की गई है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की देखरेख में यह परीक्षा 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच होगी।
यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अभ्यर्थी वेबसाइट (श्चह्म्श्चड्ढ.द्दश1.द्बठ्ठ)से डाउनलोड किया जा सकता है। छह दिसंबर को सुबह छह बजे से प्रवेश पत्र डाउन लोड करने की सुविधा है।
....
जिले में परीक्षा के सात केंद्र पर होने वाली परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी